Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

राहुल गांधी जी के जन्मदिन पर कांग्रेसजनों ने किया मोहब्बत के शरबत का वितरण।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा शिवमूर्ति स्थित तिराहे पर जन-सरोकारों की बुलंद आवाज़ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर मोहब्बत के शरबत का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि राहुल गांधी ने देश के जन सरोकारों के लिए बड़ी निर्भीकता से आवाज बुलंद की हैं और लगातार समाज के वंचित शोषितों की आवाज बनने का काम किया है। पूर्व विधायक रामयश सिंह और पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग संतोष चौहान ने कहा कि राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस ने पूरे देश में भाजपा सरकार में हो रहे अन्याय के खिलाफ न्याय की ज्योति जलाई हुई है।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता मनोज सैनी और पूर्व पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से पूरे देश में मोहब्बत का पैगाम दिया है। पार्षद हिमांशु गुप्ता और एनएसयूआई अध्यक्ष याज्ञिक वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने पूरे देश में छात्रों की, बेरोजगारों की आवाज बुलंद की। पार्षद सोहित सेठी और पार्षद प्रतिनिधि ऋषभ वशिष्ठ ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से पूरे देश के अहम मुद्दों को उठाने का काम किया है।
महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष लता जोशी और ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस लगातार महिलाओं के हकों की बात हो चाहे किसी भी वर्ग की बात हो उसे बड़ी मजबूती से उठाने का काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नकुल माहेश्वरी, सुमन अग्रवाल, अरूण चौहान, श्रमिक नेता विकास सिंह, प्रहलाद सिंह चौहान, आकाश बिरला आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!