
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। उत्तराखंड की धारी देवी एवं नागराजा की पवित्र देवडोली कल हरिद्वार में विश्राम के बाद ब्रह्मकुण्ड हरकी पैड़ी पर स्नान करने हेतु पहुंची। जहां हरकी पैड़ी पहुंचने पर गढ़वाली पंडा माया राम उमाशंकर वशिष्ठ, अभिषेक वशिष्ठ ने देवडोली को स्नान व पूजन का कार्य वैदिक विधान से सम्पन्न कराया।
इस मौके पर देव डोली का स्वागत गंगा सभा के वीरेंद्र कौशिक, मोहित गोस्वामी, सचिन कौशिक, अभिषेक श्रीकुंज, सिद्धार्थ त्रिपाठी आदि पुरोहितो द्वारा किया गया। ढ़ोल दमाऊ, मशक बीन, रणसिंघे की गूंज के बीच देवडोली के साथ गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष मुकेश जोशी, प्रमोद डोभाल, देवेंद्र कोठियाल, सहित सैकड़ो भक्तो ने माँ धारी देवी, एवं नागराजा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।