
मनोज सैनी
हरिद्वार। पूरे देश में मानसून की झमाझम बारिश के बीच आलू, प्याज, टमाटर और अन्य सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे हैं। जिससे आम लोगों के घर का बजट बिगड़ने लगा है। खुदरा मार्केट में जहां टमाटर लाल होकर 80 रुपए किलो हो चुका है वहीं प्याज आंखों में आंसू देकर 60 प्रति किलो पर पहुंच गया है जबकि और आलू 50 रुपये प्रति किलो हो गया है। बढ़ती महंगाई के बीच हरी सब्जियों के दाम में तीन गुना तक की बढ़ोतरी हो गई है। बढ़ी कीमतों से अब हरी सब्जियां लोगों की थाली से दूर हो रही हैं। पिछले 20 दिनों में सब्जियों की कीमत में उछाल आ गया है। इससे आम लोग परेशान हो रहे हैं।
बारिश और बाढ़ से गड़बड़ाया रसोई का बजट, कई सब्जियों के भाव आसमान पर सरकार महंगाई पर ध्यान नहीं दे रही है। महंगाई रसोई का बजट बिगाड़ रही है। आम लोगों के थालियों से से सब्जी भी गायब होने लगी है। पांच लोगों का परिवार है। इस महंगाई में सब्जी खाना भी मुश्किल हो रहा है लेकिन अब सब्जिया महंगी होने से और भी ज्यादा परेशानी हो गई है। गर्मी के मौसम में हरी सब्जियों पर बढ़ती कीमतों ने मुश्किल खड़ी कर दी है। लोगों का कहना है कि आलू भी महंगा हो गया है। दो गुना से अधिक आलू भी बाजार में महंगा हो गया है। वहीं अब पहले ही तेल, मसाला आदि का दाम बढ़ने से घर का बजट बिगड़ गया था।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।