Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

शादी का झाँसा देकर पीड़िता से दुष्कर्म कर अफ़्रीका भाग गए आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से दबोच लाई पुलिस।

मनोज सैनी

रुड़की। शादी का झांसा देकर पीड़िता से दुष्कर्म कर अफ्रीका भाग गए आरोपी को पुलिस इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से दबोच लाई। आरोपी का लुक आउट नोटिस जारी किया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने कोतवाली गंग नहर पर अभियुक्त साकिब पुत्र कादिम निवासी खेलपुर नसरुल्लाहपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 29 वर्ष द्वारा वादिया को बहला फुसलाकर ले जाना व शादी का झांसा देते हुए कई बार वादिया के साथ शारीरिक संबंध बनाना एवं साकिब व उसके भाई सारिक, फाजिल द्वारा आपराधिक षड्यंत्र के तहत वादिया को साकिब से शादी का झूठा आश्वासन देकर बिना शादी किए साकिब का अफ्रीका भाग जाना तथा जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 345/24 धारा 366/376(2)(ढ)/ 120B/506 IPC बनाम साकिब आदि पंजीकृत कराया गया था।

आरोपी घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था जिसका लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर आई जी आई एयरपोर्ट नई दिल्ली से अभियुक्त साकिब को दबोचने में सफलता प्राप्त की।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!