Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा।

मनोज सैनी
हरिद्वार। नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने नैनीताल से दबोच लिया है। जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। मामले में पीड़ित की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई थी।

एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार थाना भगवानपुर में 2 अगस्त 23 को वादी सत्यपाल निवासी ग्राम नन्हेडा अनन्तपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार द्वारा अभियुक्त यशपाल आर्य पुत्र अज्ञात निवासी गोलापार जलाबाग हल्दानी जनपद नैनीताल व विशाल सिद्दू पुत्र महेन्द्र निवासी 18 सदर बाजार कैन्ट अमृतसर पंजाब के विरुद्ध वादी की पुत्री अलका व पुत्र शिवम को फूड कॉर्पोरेशन आफ इण्डिया में नौकरी लगाने के नाम पर चौदह लाख तीन हजार रूपये लेने तथा नौकरी हेतु कूटरचित ज्वाइनिंग लेटर देकर रूपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 534/2023 धारा 420, 467, 468, 471, 506 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था। जिसपर पुलिस टीम को 5 अप्रैल को अभियुक्त यशपाल आर्य को चौकी काठगोदाम नैनीताल क्षेत्र के खेडा तिराहे से दबोचने में सफलता हाथ लगी।

Share
error: Content is protected !!