संयुक्त मजिस्ट्रेट ने जाँच कर दिया कार्यवाही का आश्वासन।
सतीश जोशी
रानीखेत। पर्यटक नगरी के मकड़ों ग्राम निवासी बलवंत सिंह रावत द्वारा स्वयं को शाह टाइम्स अख़बार सहित कई अन्य टीवी चैनलों का पत्रकार बता लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मुकुल सती के साथ ब्लैकमेलिंग एवं धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले पर जाँच कर त्वरित कार्यवाही के लिए एक शिकायती पत्र सहायक अभियंता मुकुल सती द्वारा संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल को भी दिया गया है। लघु सिंचाई विभाग के ऐई ने उक्त पत्र में अपने को शाह टाइम्स अख़बार का पत्रकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता बताने वाले बलवंत सिंह रावत पर सरकारी काम में लगे ठेकेदार के श्रमिकों को डराने धमकाने तथा ब्लैकमेलिंग करने के आरोप लगाये गये हैं। उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र सौंप मामले की जांच कर उक्त व्यक्ति पर कार्यवाही की माँग के साथ साथ पूरे मामले में उक्त व्यक्ति की संदिग्ध भूमिका की भी जांच करने पर जोर दिया गया है।
सहायक अभियंता मुकुल सती का कहना है कि राजकीय उद्यान चौबटिया में निर्माण कार्यों के लिए लघु सिंचाई विभाग को कार्यदायी संस्था बनाया गया है। नियमानुसार निविदा आमंत्रित कर कार्यादेश ठेकेदार को किए गए थे। ठेकेदार ने उन्हें बताया कि चार अप्रैल को एक व्यक्ति कार्यस्थल पर आया। अपना नाम उसने बलवंत सिंह रावत निवासी मकड़ों ग्राम बताया और अपने को शाह टाइम्स अख़बार का पत्रकार तथा आरटीआई कार्यकर्ता बताते हुए कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह् लगाने लगा। उनका कहना था कि मकड़ौं गांव निवासी बलवंत सिंह रावत ने ठेकेदार के श्रमिकों को डराया धमकाया और ब्लैकमेलिंग करने लगा। जिसके चलते उद्यान में कार्य करने वाले सात श्रमिक परेशान होकर कार्य छोड़कर चले गए। अन्य श्रमिक भी इस भय के माहौल में कार्य नहीं करना चाह रहे हैं। ठेकेदार ने आगे का कार्य करने में असमर्थता जताई है। सहायक अभियंता मुकुल सती ने पूरे प्रकरण की जांच करने का आग्रह करते हुए कहा कि यदि भविष्य में बलवंत सिंह रावत द्वारा कार्यस्थल पर जाकर इस तरह की ब्लैकमेलिंग की गई तो उनके द्वारा क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी । उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट से इस प्रकरण में हस्तक्षेप कर राजकीय कार्यों में होने वाली क्षति से बचाने का भी आग्रह किया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने बताया कि सहायक अभियंता द्वारा दिये गये शिकायती पत्र के आधार पर जांच अमल में लाई जाएगी। दोषी पाये जाने वाले पर कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी। इधर इसी व्यक्ति द्वारा कई अन्य लोगों को भी परेशान कर ब्लैकमेल करने की शिकायत नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है। कुछ अन्य लोगों ने भी अतिशीघ्र अपनी शिकायत दर्ज करने की बात कही है। नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट इंडिया के अलमोड़ा ज़िलाध्यक्ष सतीश जोशी ने कहा कि मामला पत्रकारों का है वह अपने स्तर से भी इस मामले की जाँच करवायेंगे। ताकि स्थिति स्पष्ट जो सके। अगर पत्रकार बता कर धमकी एवं ब्लैकमेलिंग हुई होगी तो वह यूनियन के माध्यम से भी इस मामले पर कार्यवाही करवायेंगे।
More Stories
धूमधाम से संपन्न हुआ, द्वादश ज्योतिर्लिंग प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अनुष्ठान।
जिलाधिकारी ने कहा मिलावट खोर राष्ट्र व समाज के दुशमन, इनके विरुद्ध दर्ज हो मुकदमें।
हक की लड़ाई: नियमावली को लेकर बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समितियां के कर्मचारियों में उबाल, डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।