Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

खनौरी बार्डर पर हुई पुलिस फायरिंग में एक युवा किसान की मौत, पुलिस ने किया इंकार।

एमएसपी की गारंटी को लेकर किसान और सरकार के बीच चार बार बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला इस कारण अभी भी किसानों का आंदोलन जारी है। पंजाब के किसान दिल्ली जाने पर अड़े हैं लेकिन पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है। शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान और पुलिस कर्मी आमने-सामने आ गए। दोनों के बीच जमकर टकराव हुआ, जिसमें एक किसान की मौत होने की खबर आ रही है। हालांकि, हरियाणा पुलिस ने किसान की मौत से इनकार कर दिया है।

आंदोलनकारी किसानों ने एक बार फिर दिल्ली चलने का ऐलान किया। इसी क्रम में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ दिल्ली चल पड़े हैं। खनौरी बॉर्डर पर पहले से तैनात हरियाणा पुलिस ने किसानों को रोकने की कोशिश की, जिससे वहां हालात बिगड़ गए हैं।किसान नेताओं का कहना है कि खन्नौरी बॉर्डर पर एक 21 साल के शुभकरण सिंह की सर में गोली लगने से मौत हो गई है।

दूसरी और हरियाणा पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि अभी तक की जानकारी के मुताबिक किसान आंदोलन में आज किसी भी किसान की मौत नहीं हुई है। यह सिर्फ एक अफवाह है। दाता सिंह- खनौरी बॉर्डर पर दो पुलिसकर्मियों और एक प्रदर्शनकारी के घायल होने की सूचना आई है। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Share
error: Content is protected !!