
मनोज सैनी
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे मालों के निस्तारण के अभियान के अनुपालन में एवं आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय के आदेश पर वर्ष 2021, 2022 व 2023 में बरामद की गयी अवैध देशी शराब के कुल 67 मालो का गठित कमेटी के सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर हरिद्वार, तहसीलदार हरिद्वार, आबकारी निरीक्षक की निगरानी में नष्ट किया गया। इसके अतिरिक्त मा0 न्यायालय के आदेश पर रानीपुर मालगृह में काफी पुराने पडे जुआ अधिनियम के कुल 07 व शस्त्र अधिनियम के कुल 05 मालो को भी गठित कमेटी की निगरानी में नष्ट किया गया।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।