
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक कॉन्स्टेबल एक महिला के बाल नोचता हुआ उसे घसीट रहा है और महिला चीख-चिल्ला रही है। वायरल वीडियो को देखने से मालूम चल रहा है कि महिला और कॉन्स्टेबल पहले से ही एक दूसरे को जानते हैं।
वायरल वीडियो के बारे में जब मालूमात की गई तो ज्ञात हुआ कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के सहरानपुर जनपद के सदर बाजार क्षेत्र में कोर्ट रोड का है। जहां एक जूस कॉर्नर पर जूस पीने आए एक सिपाही और एक महिला के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों के बीच में मारपीट शुरू हो गई। सिपाही ने महिला के बाल पकड़कर उसे घसीट दिया। महिला बार-बार बोल रही थी सिपाही ने जिंदगी खराब कर दी। वहीं, किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया।
वीडियो सहारनपुर की एक हॉस्पिटल का है। सिपाही एक बच्ची का बाल पकड़कर पीट रहा।
बच्ची ने सिपाही को एक्सपोज़ करने की बात कही थी। pic.twitter.com/vk2sU6cGS2
— Raksha (@raksha_s27) February 24, 2024
मामला जब एसएसपी, सहरानपुर तक पहुंचा तो उन्होंने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। साथ कार्रवाही के लिए मामले की जांच एसपी ट्रैफिक को सौंप दी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में विभागीय कार्यवाही की जा रही है। दोषी पर एक्शन लिया जाएगा। महिला आरोपी पुलिसकर्मी की प्रेमिका बताई जा रही है। वह कांस्टेबल पर उसकी जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगा रही है।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
देर रात एसएसपी की बड़ी कार्यवाही। कनखल थाना प्रभारी और उपनिरीक्षक मनदीप सिंह लाइन हाजिर, 6 अन्य उपनिरीक्षकों को भी किया इधर से उधर।