मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के अनमोल नगीने और उनके खासमखास रहे आज संकट के समय हरीश रावत की नाव छोड़कर भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र और मदन कौशिक की नाव में सवार हो गए।
चेतन ज्योति आश्रम में हुए एक कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत और भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत को तन मन धन से चुनाव लडवा रहे नगर विधायक मदन कौशिक की उपस्थित में हरीश रावत के मुख्यमंत्री काल में ओएसडी और अर्धकुंभ मेले के प्रभारी रहे पुरूषोत्तम शर्मा, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रहे राजेश रस्तोगी और जिस आश्रम में हरीश रावत ने वर्षों रहकर खान पान और निवास करते थे उस आश्रम के परमाध्यक्ष संजय महंत , बाबा हठयोगी, सत्यनारायण शर्मा, दीपक जखमोला आदि ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

More Stories
अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण: कांग्रेस ने नार्को टेस्ट के साथ की सीटिंग जज की अध्यक्षता में निष्पक्ष जांच की मांग।
अंकिता भंडारी हत्याकांड: प्रभावशाली अभियुक्तों के कारण न्याय में बाधा, पारदर्शी व निष्पक्ष हो न्याय।
देश के महापुरुषों गांधी, नेहरू, अंबेडकर आदि पर तथ्यहीन आरोप लगाने वाली सांप्रदायिकता ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देगा “युवाग्नि” संगठन।