
मनोज सैनी
लक्सर। राजस्व निरीक्षक(लेखपाल) अंजू कुमार के साथ 11 जून को लक्सर के दरगाहपुर क्षेत्र में ग्राम प्रधान रोनिक पुत्र राजकुमार, राजकुमार और रवि कुमार पुत्र राजकुमार निवासी प्रतापपुर द्वारा द्वारा गाली गलौच करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने व दस्तावेज क्षतिग्रस्त करने के साथ राजस्व निरीक्षक के गले से सोने की चैन व मोबाइल फोन छीनने का आरोप लगाते हुए लक्सर कोतवाली में तहरीर दी थी।
तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी रोनिक के खिलाफ मु0अ0स0 540/24 धारा 332/353/392/427/504 भादवि मुकदमा दर्ज कर लिया था मगर पुलिस की पकड़ से अभी तक फरार था। जिसको लेकर लेखपाल संघ, अमीन, कलेक्ट्रेट कर्मचारी हड़पाल पर चले गए थे। कर्मचारी संघों के दबाव में पुलिस ने आज आरोपी रोनिक कुमार को ग्राम रोहालकी थाना भगवानपुर क्षेत्र से दबोच लिया है तथा आरोपी की निशादेही पर राजस्व उ0नि0 का क्षतिग्रस्त खसरान रजिस्टर को बरामद किया।
More Stories
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।