Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

प्रेस क्लब हरिद्वार ने किया पूर्व अध्यक्ष अमित शर्मा का सम्मान।

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति के सदस्य अमित शर्मा का हरिद्वार प्रेस क्लब में सम्मान किया गया।
हरिद्वार के दो पत्रकारों के मृतक आश्रितों एवं एक वरिष्ठ पत्रकार के गंभीर रूप से बीमार होने पर 5- 5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करने पर प्रेस क्लब हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष अमित शर्मा का आज प्रेस क्लब सभागार में प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी महामंत्री दीपक मिश्रा, कोष सचिव काशी राम सैनी, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष आदेश त्यागी, एनयूजे (आई) के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडे, उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रजनीकांत शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार के के त्रिपाठी, उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिलाध्यक्ष संजय आर्य, बालकृष्ण शास्त्री, मनोज कुमार खन्ना ने पटका पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार बिजेंद्र हर्ष , विकास चौहान , अमित गुप्ता हरीश कुमार ,आशीष धीमान , जहांगीर आदि उपस्थित रहे।
बता दें कि कल देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में पत्रकार कल्याण कोष एवं मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति के सदस्यों के साथ हुई बैठक में प्रदेश 15 पत्रकारों के मृतक आश्रितों एवं गंभीर रूप से बीमार 2 पत्रकारों के चिकित्सा उपचार हेतु 05- 05लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई। जिसमें हरिद्वार के दो पत्रकारों के मृतक आश्रितों एवं एक पत्रकार के गंभीर रूप से बीमार होने पर 5 लाख रुपए स्वीकृत किए गए। समिति के सदस्य अमित शर्मा ने हरिद्वार के पत्रकारों के पक्ष को मजबूती से रखने करने पर हरिद्वार प्रेस क्लब ने आज उनका सम्मान किया।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!