
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। प्रेस क्लब, हरिद्वार द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब के सदस्यों को मिले उपहारों की भरमार से उनके चेहरे खिल उठे। प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी एवं महासचिव दीपक मिश्रा की ओर से पत्रकारों को विभिन्न प्रकार के उपहार भेंटकर दीपावली को शानदार एवं यादगार बना दिया है। सभी पत्रकारों ने मुक्त कंठ से अध्यक्ष महासचिव के प्रयासों की प्रशंसा की।
गौरतलब है कि पत्रकारों की सम्मानित संस्था प्रेस क्लब (रजि.) हरिद्वार के तत्वावधान में शुक्रवार को आयोजित आम सभा के दौरान
दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के उपरांत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया। इस मौके पर धर्मेंद्र चौधरी ने सभी सदस्यों को दीपावाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रेस क्लब में लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं। गेट का निर्माण, कैमरा, पेयजल, गेस्ट हाउस का निर्माण, सोलर लाइट, वाई फाई की सुविधा पत्रकारों को रास आ रही है। हिंदी पत्रकारिता के 200 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शानदार कार्यक्रमों की श्रंखला का आयोजन बड़ी उपलब्धि है। पूरे देश में प्रेस क्लब हरिद्वार की ओर से अनूठी पहल की गई है। उन्होने कहा कि जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे पूरे मन से निभाने का प्रयास कर रहे हैं, सभी साथियों का सहयोग मिलता रहेगा, ऐसी आशा करते हैं। दीपावली को लेकर पत्रकारों की अपेक्षा को भी पूरा करने का भरसक प्रयास किया गया है। जो भी कोर कसर शेष रही भविष्य में पूरा कर लिया जाएगा।
महामंत्री दीपक मिश्रा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में मनाए जाने वाले विभिन्न पर्व भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं को दर्शाने के साथ जीवन में आयी एक-रसता को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा दीपों का पर्व दीपावली अज्ञान रूपी अंधकार का नाश कर ज्ञान का संदेश देता है।
प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ रजनीकांत शुक्ला ने दीपावली पर्व के महत्व को विस्तार से समझाया। वहीं दीपक नौटियाल, ललितेन्द्र नाथ, संजय आर्य, बृजेंद्र हर्ष, सुनील दत्त पाण्डेय, डॉ प्रदीप जोशी मनोज रावत महंत शिव शंकर गिरी, रामचंद्र कन्नोजिया, डॉ शिवा अग्रवाल, आदेश त्यागी, सहित अन्य सदस्यों ने दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी।
जिला सूचना अधिकारी नदीम अहमद ने भी सभी पत्रकारों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार डा.हिमांशु द्विवेदी द्वारा लिखित पुस्तक भी सभी को भेंट की गयी। प्रेस क्लब महामंत्री दीपक मिश्रा, एवं युवा पत्रकार मेहताब आलम ने मधुर गीतों की प्रस्तुति दी। प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी, महामंत्री दीपक मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार रजनीकांत शुक्ल, संजय आर्य, गुलशन नैय्यर, दीपक नौटियाल, संदीप रावत, रामचंद्र कन्नौजिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान कौशल सिखौला, रमेश खन्ना सुनील दत्त पाण्डेय, गुलशन नैय्यर, डॉ रजनीकांत शुक्ल, बृजेंद्र हर्ष, दीपक नौटियाल, संजय आर्य, ललितेंद्रनाथ, रामचंद्र कन्नौजिया, डा.शिवा अग्रवाल, मनोज रावत, डा. हिमांशु द्विवेदी, राहुल वर्मा, अमित शर्मा, काशीराम सैनी, श्रवण झा, विकास कुमार झा, बालकृष्ण शास्त्री, संजय रावल, सुभाष कपिल, कुलभूषण शर्मा, प्रतिभा वर्मा, आफताब खान, चंद्रशेखर जोशी, शिवकुमार शर्मा, राजीव तुम्बड़िया, राव रियासत पुंडीर, अहसान अंसारी, के के पालीवाल, एमएस नवाज, बृजपाल सिंह, स्वरूप पुरी, महावीर नेगी, लव शर्मा, तनवीर अली, जोगिंदर मावी, मनोज रावत, महेश पारीख, प्रशात शर्मा, संदीप रावत, शैलेंद्र ठाकुर, कुमकुम शर्मा, मंजू नेगी, प्रदीप गर्ग, संदीप शर्मा, मनोज सोही, आशीष मिश्रा, मनोज खन्ना, सुनील पाल, विक्रम छाछर, रोहित सिखोला, मुदित अग्रवाल, विकास चौहान सहित प्रैस क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे।
More Stories
दो बार नोटिस के बावजूद अभिलेख उपलब्ध न कराने पर जिलाधिकारी ने किया ग्राम प्रधान को निलम्बित।
सूचना महानिदेशक का बड़ा कदम: झूठ फैलाने वालों पर चलेगा कानून का डंडा, साइबर सेल करेगी जांच।
द एडवेंट स्कूल ने आयोजित किया विज्ञान मेले का आयोजन।