सुनील मिश्रा
हरिद्वार। चौक बाजार श्री रामलीला समिति ज्वालापुर के तत्वाधान में गुरुवार को 77 वें वार्षिकोत्सव रंगमंच उद्घाटन का दिव्य शुभारंभ हुआ। रंगमंच पर पधारे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनोज धनगर ने पं हरिओम जयवाल शास्त्री जी के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रिद्धि सिद्धि के दाता प्रथम पूजनीय भगवान श्री गणपति जी का पूजन आरती कर लीला का विधिवत शुभारंभ कराया। पहले दिन गुरुवार को आयोजित रामलीला के मंच पर अनुभवी कलाकारों द्वारा श्रवण कुमार लीला एवं कैलाश लीला का भव्य मंचन किया गया।
वहीं इससे पूर्व रंगमंच पर पधारे मुख्य अतिथि का श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियो द्वारा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया, साथ ही उन्हें अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। स्वागत करने वालों में समिति के अध्यक्ष शशिकांत वशिष्ठ महामंत्री शिवम अंगार सोडिया संयोजक सुबोध बंसल चंद्र मोहन विद्याकुल शांतनु सिखौला गजेंद्र वर्मा ईश्वर चंद्र जैन रमन पटवर सुनील मिश्रा अंकुर पालीवाल विजय गुप्ता मोहित लच्छीराम के शिवम बंसल संजय मेहता वीरेंद्र झा सुधीर शर्मा डॉ अनिल कुमार प्रशांत चौहान संजय बेगमपुरिये मनोज चौहान नारायण झा बक्शी चौहान एवं अन्य लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे वहीं दूसरी और श्री रामलीला समिति (रजि.) मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर मे भी 118 वे वार्षिकोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि श्री तन्मय वशिष्ठ द्वारा विधिवत रूप से रंगमंच का पूजन कर लीला का शुभारंभ कराया गया। रंगमंच पूजन पंडित विपिन बदुनि एवं पंडित नीतीश सिखौला द्वारा संयुक्त रूप से कराया गया। समिति के अध्यक्ष श्रीराम सरदार एवं मंत्री प्रदीप पत्थरवालो के द्वारा मुख्य अतिथि श्री तन्मय जी सरदार को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर मंच से सम्मानित किया गया।
रामलीला समिति द्वारा पत्रकार जगत से आये हए पत्रकार तनवीर ,सोनू ,वासुदेव राजपूत ,शिवा ,इंद्र कुमार ,विपुल, सुनील मिश्रा ,विनय बदन का समिति के अध्यक्ष श्री राम सरदार मंत्री प्रदीप पत्थर वाले एवं समिति के मीडिया प्रभारी गौरव चक्रपाणि द्वारा मंच पर अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया। इस अवसर पर समिति के प्रबंधक -नितिन अधिकारी,संयोजक- प्रवीण मल्ल, स्वागत मंत्री-उदित वशिष्ठ,आशुतोष चक्रपाणि,सिद्धार्थ चक्रपाणि,आलोक चौहान,राकेश चक्रपाणि,प्रवीण खेड़ेवाले, शगुन भगत,शिवांकर चक्रपाणि, दीपांकर चक्रपाणि,सत्यम अधिकारी,शिवम अधिकारी,तन्मय सरदार,नवनीत चक्रपाणि,मधुसूदन हेम्मनके,हर्षित अधिकारी,कुणाल कुँएवाले,नमन चक्रपाणि, देवांश अधिकारी,आदि उपस्थित रहे।
More Stories
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा
हरिद्वार पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव। कहा मां गंगा के नाम पर आई मोदी सरकार मां गंगा को ही भूल गई।