Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

बीएचईएल में शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य: लगभग 02 करोड रुपये की लागत से बनाई जाएंगी 09 किलोमीटर लम्बी सडकें।

मनोज सैनी

हरिद्वार। बीएचईएल उपनगरी क्षेत्र में बेहतर आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने तथा उपनगरीवासियों को, सुगम यातायात की सुविधा प्रदान करने हेतु बीएचईएल नगर प्रशासन विभाग द्वारा, वृहद स्तर पर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संतोष कुमार गुप्ता ने, आज सेक्टर-4 में इस सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि यह सड़क निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप किया जा रहा है तथा कार्य को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि सड़क के निर्माण में नवीनतम तकनीक का उपयोग किया जा रहा है, जिससे सड़क की दीर्घायु सुनिश्चित की जा सके। नगर प्रशासक एवं संपदा अधिकारी श्री संजय पंवार जी ने कहा कि वर्तमान चरण में बीएचईएल उपनगरी में, लगभग 02 करोड़ रुपये की लागत से 09 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य की गुणवत्ता जांच हेतु प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी, रुड़की का सहयोग लिया जाएगा और साथ ही निर्माण के दौरान, नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

उल्लेखनीय है कि इस अभियान के अंतर्गत सेक्टर-4 से वेस्टर्न गेट तक की मुख्य सड़क, फायर गेट चौराहे से मेडिकल कॉलोनी तक की मुख्य सड़क, मुख्य चिकित्सालय की आंतरिक सड़क, रामलीला मैदान सेक्टर-1 के निकट, सेक्टर-2 शॉपिंग सेंटर के पास तिकोना पार्क के निकट एवं सेक्टर-3 शॉपिंग सेंटर के पास की सड़कों का निर्माण किया जायेगा। नगर प्रशासन विभाग के इस प्रयास से क्षेत्र की कनेक्टिविटी और सुदृढ़ होगी तथा विकास कार्यों को गति मिलेगी।

नगर प्रशासन विभाग ने सभी नागरिकों से इस कार्य में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि निर्माण अवधि के दौरान यातायात में अस्थायी परिवर्तन संभव हैं। इस अवसर पर बीएचईएल के अनेक अधिकारी, कर्मचारी तथा उपनगरीवासी उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!