
मनोज सैनी
हरिद्वार। आगामी लोकसभा चुनाव हेतु हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी में जैसे ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय पालीवाल का नाम कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची में सबसे ऊपर आया, हरिद्वार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खुशी देखते ही बन रही है। बताते चलें कि हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत और हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत ने अपना दावा ठोक रखा है, मगर अब स्थानीय प्रत्याशी के तौर पर हरिद्वार में कांग्रेस की पहचान वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय पालीवाल का नाम आते ही हरिद्वार के कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय पालीवाल से जब इस संदर्भ में वार्ता हुई तो उन्होंने कहा कि मैने अपना लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर अपना दावा पेश कर दिया है, अब पार्टी हाई कमान क्या फैसला लेगा ये उन पर निर्भर करता है। उन्होंने ये भी कहा की पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनाएगी इसके लिए भी जी जान से काम करेंगे। बताते चले की संजय पालीवाल कांग्रेस के उन गिने चुने नेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने उस समय से जनपद हरिद्वार में पार्टी का झंडा डंडा उठाए रखा जब कांग्रेस का कार्यकर्ता ढूंढने से भी नहीं मिलता था, कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए संजय पालीवाल ने दिन रात एक कर दिया था। पूर्व मंत्री रामसिंह सैनी बताते हैं कि उन्होंने वो समय भी देखा है जब संजय पालीवाल ने एक जनसभा के लिए दिन रात एक टूटी हुई जीप खुद चलाकर पूरे जनपद का दौरा किया था और वह जनसभा पूर्ण रूप से सफल भी हुई थी। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी और निवर्तमान महापौर पति अशोक शर्मा ने कहा कि यदि पार्टी हाईकमान डा संजय पालीवाल पर विश्वास जताता है तो निश्चित ही हरिद्वार लोकसभा चुनाव कांग्रेस की झोली में जायेगी। उन्होंने कहा की संजय पालीवाल एक ऐसा नेता है जो हर व्यक्ति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहता है।
मनोज सैनी, विभाष मिश्रा, संजय शर्मा, संजय अग्रवाल ने भी कहा की यदि जमीन से जुड़े भाई संजय पालीवाल को कांग्रेस हाई कमान लोकसभा प्रत्याशी बनाता है तो लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक जमीनी कार्यकर्ता दिन मेहनत करके संजय पालीवाल को जिताने का काम करेगा और महापौर की तरह हरिद्वार की सीट कांग्रेस की झोली में डालने का काम करेगा। उन्होंने पार्टी हाई कमान से आग्रह भी किया कि इस बार हरिद्वार लोकसभा सीट से एक स्थानीय प्रत्याशी को ही उम्मीदवार बनाया जाए। जिसके लिए संजय पालीवाल से बेहतर कोई प्रत्याशी नहीं है।
More Stories
दो बार नोटिस के बावजूद अभिलेख उपलब्ध न कराने पर जिलाधिकारी ने किया ग्राम प्रधान को निलम्बित।
सूचना महानिदेशक का बड़ा कदम: झूठ फैलाने वालों पर चलेगा कानून का डंडा, साइबर सेल करेगी जांच।
प्रेस क्लब ने आयोजित किया दीपावली मिलन कार्यक्रम, उपहार पाकर खिल उठे प्रेस क्लब सदस्यों के चेहरे।