सुनील मिश्रा
हरिद्वार। विद्या विहार एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल
ज्वालापुर में अध्ययनरत कक्षा 9 एवं 10 के बच्चों द्वारा हरिद्वार सिडकुल में औद्योगिक इकाई ट्रूवेअर इंटरनेशनल में शैक्षणिक भ्रमण किया गया।

फैक्ट्री के वाइज़ प्रेजिडेंट लालबहादुर गुप्ता ने बच्चों को यहां उत्पादन होने वाले सभी सामानों को उच्च तकनीकी मशीनों द्वारा कैसे बनाया जाता है? किस प्रकार उनका प्रबंधन होता है सभी कर्मियों के क्या क्या कार्य है एवं कैसे उत्पादन किया जाता है? के बारे में सभी कुछ विस्तार से समझा। इस मौके पर सहयोगी सुनील, उप प्रबन्धक, सचिन, अमित उप प्रबन्धक आदि ने भी विभिन्न मशीनों एवं रा. मैटैरियल्स के बारे में बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी। इस अवसर पर फैक्ट्री के वाइज़ प्रेसिडेंट लाल बहादुर गुप्ता ने शैक्षणिक भ्रमण पर आए सभी बच्चों को शानदार उपहार के रूप में कम्पनी की वॉटर बोटल प्रदान की विद्या विहार एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक अपूर्व पालीवाल ने फैक्ट्री प्रबंधन का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय समय समय पर बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण के आयोजन करता हैं ताकि विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चे अपने भविष्य के लिए पढ़ाई के अतिरिक्त भी बहुत कुछ नया सीख सकें।

More Stories
103 नर्सिंग अधिकारी व 30 डेंटल हाईजिनिस्ट के पदों पर निकली भर्ती।
किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री का किसान घाट पर उपवास कार्यक्रम: किसानों की मांगों का समाधान नहीं हुआ तो 2027 में किसान भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगा: हरीश रावत
पूर्व भाजपा विधायक चैंपियन के पुत्र दिव्य प्रताप के 3 शस्त्र लाइसेंस निरस्त।