Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

हरिद्वार महापौर चुनाव: सक्रिय हो गए निकाय चुनाव लड़ने वाले नुमाइंदे। आसान नहीं इस बार निकाय चुनाव की डगर।

डॉ रमेश खन्ना

हरिद्वार में स्थानीय निकायों के चुनावों के दिसम्बर, जनवरी में करवाये जाने का इशारा प्रदेश सरकार से मिलते ही हरिद्वार निगम का चुनाव लडने वाले मेयर और पार्षद पदों के नुमाईन्दे सक्रिय हो गये है। कुछ प्रत्याशी तो विवाह समारोहों मे भी बढ कर शिरकत कर इसे प्रचार का माध्यम बना रहे हैं। आजकल शादियों में विभिन्न दलो के सम्भावित प्रत्याशी बढ चढ कर सक्रिय है।

एक समाचार की चर्चा ने उन लोगो की नींद उडा दी हैं जो हरिद्वार की मेयर सीट के जनरल होने पर उम्मीदवारी के लिए कमर कसे हुवे हैं। कुछ अपुष्ट समाचारों से मेयर की सीट जो गत कार्यकाल में आरक्षित थी वह इस बार पुनः महिला (सामान्य) सीट होने जा रही है। इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से लोकप्रिय सम्भावित प्रत्याशी श्री सुभाष त्यागी (एड0), अरविंद शर्मा जो पेशे से वकील है अमन गर्ग, अनिल भास्कर, मनोज सैनी और सोम त्यागी की भी दावे कर रहे है।

भाजपा, कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी जो अर्से से तैयारीयों में जुटे हैं और अपनी पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सैनी को प्रत्याशी घोषित कर चुके हैं। सपा व उक्रांद का यहाँ कोई खास जनाधार नहीं है। उधर प्रदेश की भाजपा सरकार ने कारीडोर को लेकर चल रहे घमासान मे समाप्त हो चुके पा‌ड टैक्सी कार योजना को लाकर एक बार फिर से हरिद्वार के अस्तित्व के आंदोलनों को हवा दे दी हैं ।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने दो टूक शब्दों मे कह दिया है कि कॉरिडोर व पाड टैक्सी जैसी योजनायें हरिद्वार को तबाह करने वाली है। यह इस प्राचीन धर्मनगरी के पौराणिक स्वरुप को नष्ट कर हरिद्वार को सैलानियो की ऐशगाह बनाने वाली है, जिन्हें किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जायेगा।

वरिष्ठ अधिवक्ता तथा बार कौंसिल उत्तराँचल में चैयरमेन रह चुके श्री सुभाष त्यागी जो की वरिष्ठ कांग्रेसी भी है उन्होंने कहा कि कल 1 दिसम्बर को हरिद्वार के व्यापारी, धर्मशाला, होटल व्यवसायी साधु, संत तथा बैटरी व आटो रिक्शा चालक, तथा कई बुद्धिजीवी वर्ग संगठनो द्वारा हरिद्वार में मशाल जुलूस शिवमूर्ति से शाम को शहर में निकालकर प्रर्दशन किया जायेगा। यदि सरकार अपनी हठधर्मिकता से ना मानी तो अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायलय तक का दरवाजा खटखटायेंगे।कांग्रेस नेता मुरली मनोहर, अरविन्द शर्मा, मनोज सैनी, संजय पालीवाल, अमन गर्ग सोम त्यागी, अधिवक्ता सुभाष त्यागी, अनिल भास्कर, नरेन्द्र उपाध्याय इत्यादि कई वरिष्ठ कांग्रेसी पंचपुरी में घूम-घूम कर कल 1 दिसम्बर को निकलने वाले मशाज जुलूस की तैयारी में जुटे हैं। पूर्व मेयर श्रीमती अनिता शर्मा व उनके पति अशोक शर्मा जी इस आन्दोलन की सफलता के लिए गली-गली धूम रहे हैं।

वहीं भाजपा के दर्जनों प्रत्याशी मेयर की टिकट के लिए कतारबद्ध है, इनमें समाज सेविका तथा उपभोक्ता फोरम की पूर्व सदस्य श्रीमति अंजना चड्डा जो हरिद्वार की बड़ी रामलीला की स्वागत्ताध्यक्ष है और उनका पंजाबी समुदाय में खासा प्रभाव से सबसे आगे हैं। वहीं उतरी हरिद्वार के एक भूव्यवसायी की पत्नी भी अचानक सक्रिय हो गयी है। वहीं भाजपा के पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री श्री संजय सहगल, विमल कुमार, अनिरुद्ध भाटी, विकास तिवारी, अनिल गुड्डू ओमप्रकाश जगद्मनी जैसे दर्जनों नेता भागदौड़ में लगे हैं।
परन्तु, कारीडोर और पाडटैक्सी कार जैसे गम्भीर मुददो हर भाजपा भी चिन्तित है कि जनता को क्या जबाब दे? रही सही कसर आम आदमी पार्टी दूर करने में जुटी हैं। इस बार मेयर पद के चुनाव की डगर आसान नजर नहीं आ रही है। खासकर भाजपा में क्योंकि वहाँ धडेबाजी चरम पर हैं।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!