Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मधुकांत गिरी ने इस वार्ड से की पार्षद पद के लिए दावेदारी।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मधुकांत गिरी ने वार्ड नंबर 6 से पार्षद पद के लिए महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग को अपना आवेदन पत्र सौंपा। इस अवसर पर मधुकांत गिरी ने कहा कि वह लगभग पिछले 20-22वर्षों से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं उन्होंने हर चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए बढ़ चढ़कर काम किया है। वह गली मोहल्ले से लेकर शहर तक की की समस्याओं के लिए लगातार आवाज उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी उन पर विश्वास दिखाती है तो वह वार्ड नंबर 5 की सीट पर अवश्य ही भारी मतो से विजय होंगे। मधुकांत गिरी वर्तमान में महानगर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं और लंबे समय तक संगठन महामंत्री और कांग्रेस सेवा दल के प्रभारी, हेंडलूम बोर्ड मेम्बर (कपड़ा मंत्रालय, उद्योग भवन दिल्ली, भारत सरकार) सहित अनेक जिम्मेदार पदों को संभाल चुके हैं।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!