सुरेन्द्र शर्मा
हरिद्वार। एक नौ वर्षीय बालक को अश्लील तरीके से शारीरिक संपर्क करने के मामले में अपर जिला जज/विशेष पॉक्सो कोर्ट न्यायाधीश कुसुम शानी ने आरोपी युवक अतर पाल को पांच साल के कारावास व 20 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है।
शासकीय अधिवक्ता आदेश चंद चौहान ने बताया कि एक अप्रैल 2023 को नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित आश्रम में पीड़ित बालक अपने परिवार के साथ आया हुआ था। जबकि दोपहर दो बजे पीड़ित बालक आश्रम के मुख्य गेट पर खेल रहा था। इसी दौरान आश्रम आए हुए आरोपी अतर पाल पीड़ित को बहला फुसलाकर आश्रम की ऊपरी छत पर लेजाकर अश्लील हरकते करने लगा था। किसी तरह आरोपी के चंगुल से बचकर पीड़ित बालक परिजनों के पास पहुंचा था। जहां पीड़ित बालक ने अपने परिजनों को सारी आपबीती सुनाई थी।इसके बाद पीड़ित बालक के परिजनों ने आरोपी अतर पाल पुत्र गिरवर निवासी सेठ पूरी ग्राम भोकरहेड़ी थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर यूपी के खिलाफ संबधित धारा में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी अतर पाल को गिरफ्तार कर संबधित धारा में चालान कर जेल भेज दिया था।सरकारी पक्ष ने अभियोजन साक्ष्य में पांच गवाह गवाह पेश किए।

More Stories
अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण: कांग्रेस ने नार्को टेस्ट के साथ की सीटिंग जज की अध्यक्षता में निष्पक्ष जांच की मांग।
अंकिता भंडारी हत्याकांड: प्रभावशाली अभियुक्तों के कारण न्याय में बाधा, पारदर्शी व निष्पक्ष हो न्याय।
देश के महापुरुषों गांधी, नेहरू, अंबेडकर आदि पर तथ्यहीन आरोप लगाने वाली सांप्रदायिकता ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देगा “युवाग्नि” संगठन।