
मनोज सैनी
हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार, की महापौर श्रीमती किरण जैसल द्वारा द्वारा दिये गये निर्देशानुसार गोविन्दपुरी में घाटो व वार्ड की गलियो में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें वार्ड पार्षद व स्थानीय नागरिको द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती किरण जैसल भी पर्यावरण मित्रों के साथ हाथ में झाड़ू लिए सफाई करती दिखाई दी। इस दौरान महापौर द्वारा स्थानीय नागरिको को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि सफाई का यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा। सफाई अभियान के दौरान स्वयं श्रीमती किरन जैसल, महापौर, नगर निगम हरिद्वार, श्रीमती ममता नेगी, पार्षद, श्री रबीन्द्र कुमार दयाल, सहायक नगर आयुक्त, श्री संजय शर्मा, मुख्य सफाई निरीक्षक, क्षेत्रीय पर्यावरण पर्यवेक्षक, 40 पर्यावरण मित्र व स्थानीय नागरिक आदि उपस्थित रहे।
More Stories
पंजीकरण के बगैर संचालित मदरसों पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड कार्यवाही, 5 मदरसें सील।
आन्नेकी-हेत्तमपुर पुल निर्माण को केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए 39 करोड़ रुपए, विधायक ने जताया आभार।
युवती की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग का आरोपी दबोचा, आरोपी महिला अभिनेत्री की तलाश जारी।