सुनील मिश्रा
हरिद्वार। श्री रामलीला समिति (रजि.) मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर द्वारा आज रामलीला चौराहे पर ठंडे प्याऊ की छबील लगाकर शीतल शर्बत वितरण का पुनीत कार्य किया गया।
विदित हो कि इस समय भीषण गर्मी अपने चरम सीमा पर हैं। लोगो का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है,ऐसे में श्री रामलीला समिति के सदस्यों एवं कलाकारों की ओर से आज जनहित में रामलीला चौराहे पर टैन्ट लगाकर शीतल एवं ठंडे शर्बत का वितरण किया गया। भरी दोपहरी में इस तपती धूप में राहगीरों को यदि ठंडा व शीतल शर्बत या जल मिल जाये तो यह उनके लिए अमृत के समान होता है। इस अवसर पर हजारों राहगीरों ने शर्बत पीकर युवाओं की सराहना की इस दौरान श्री राम लीला समिति की ओर से आगे भी इस पुनीत कार्य को जारी रखने की बात कही गई शर्बत वितरण कार्य में समिति के अध्यक्ष श्री राम सरदार,मंत्री प्रदीप पत्थरवाले,नरेन्द्र अधिकारी,राकेश चक्रपाणि,श्री मति सुरेखा शर्मा,आशुतोष चक्रपाणि,बृज मोहन मिश्रा,पंकज अधिकारी,नितिन अधिकारी,नितिन खेड़ेवाले,शिवांकर चक्रपाणि,दीपांकर चक्रपाणि,शोभित खेड़ेवाले,उदित वशिष्ठ,गौरव चक्रपाणि,सत्यम अधिकारी,शिवम अधिकारी,आलोक चौहान,तन्मय सरदार,देवांश अधिकारी, विशाल अधिकारी,हर्षित अधिकारी,अपूर्व अधिकारी,गोविंद मल्ल,सिद्धार्थ अधिकारी,राजपाल चौहान,अभय वशिष्ठ,संजीव वर्मा,देवराज,दीपक सैनी,कृष्णा सीखोल,अनुज सीखोल,विश्वम आदि उपस्थित रहे।
More Stories
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा
हरिद्वार पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव। कहा मां गंगा के नाम पर आई मोदी सरकार मां गंगा को ही भूल गई।