सुनील मिश्रा
हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों ने प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी और महामंत्री दीपक मिश्रा को बुके भेंटकर स्वागत किया। संस्था के मार्गदर्शक पराग गुप्ता, संस्थापक अशोक अग्रवाल, ने कहा कि हरिद्वार प्रेस क्लब पत्रकारों की प्रमुख संस्था है। प्रेस क्लब पत्रकारिता क्षेत्र के साथ सामाजिक कार्यो व जनसमस्याओं के समाधान में भी मुख्य भूमिका अदा करता है। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी व महामंत्री दीपक मिश्रा के नेतृत्व में प्रेस क्लब शहर हित में भी कार्य करेगा। प्रेस क्लब अध्यक्ष व महामंत्री ने श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों का आभार जताया और कहा कि प्रेस क्लब सकारात्मक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के साथ शासन प्रशासन के समक्ष जनता से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगा। स्वागत करने वालों में अरविंद अग्रवाल व नितिन गुप्ता भी शामिल रहे।

 
 
 
 
 
More Stories
अवैध धार्मिक संरचना पर फिर गरजा प्रशासन का पीला पंजा।
उपकोषागार, हरिद्वार में पेंशनर्स के लिये आयोजित किया गया जागरूकता शिविर का आयोजन।
कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व: मेला क्षेत्र 11 जोन और 36 सेक्टरों में विभाजित, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर।