सुनील मिश्रा
तुम्बडिया परिवार की ओर से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के शुभारंभ के शुभ अवसर पर गुरुवार को तुम्बडिया परिवार की ओर से चौक बाजार से कथा स्थल राघव मंडप तक पवित्र भागवत जी की शोभायात्रा का दिव्य आयोजन किया गया। शोभा यात्रा में परिवार जनों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष शामिल रहे। मुख्य यजमान अंजू एवं आशुतोष तुम्बडिया की ओर से कथा शुभारंभ से पूर्व पवित्र भागवत जी को सर पर रखकर बैंड बाजों के साथ कथा स्थल तक लाया गया एव विधि विधान के साथ पवित्र भागवत जी एवं व्यास पीठ का पूजन कर कथा का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर कथा व्यास पीठ पर सुशोभित प्रसिद्ध भागवत आचार्य पं अवधेश मिश्र ने श्रद्धालु भक्तों को श्रीमद् भागवत पुराण की जानकारी देते हुए कहा कि पवित्र श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से हमारे कई जन्म जन्मान्तरो के पापों का नाश होता है एवं हमारे शुभ कर्मों का उदय होता है। सात दिवसीय भागवत कथा के आयोजन से मनुष्य के पितरों की आत्मा को शांति एवं उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। जीव जन्म और मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है एवं परिवार पर हरि कृपा प्राप्त होती है। शोभा यात्रा में राजीव तुम्बडिया कविता शर्मा गोरी नूपुर मयंक तुम्बडिया अर्पित तुम्बडिया गोविंद विराज हर्षित अविरल राजेश शर्मा उमाशंकर शर्मा गजेंद्र चौधरी विपिन नौटियाल विभोर कौशिक विकास कौशिक गणेश जोशी सतीश मोनी आदि लोग शोभायात्रा में शामिल रहे।
More Stories
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा
हरिद्वार पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव। कहा मां गंगा के नाम पर आई मोदी सरकार मां गंगा को ही भूल गई।