ब्यूरो
हरिद्वार। संवाददाता उधार ली गई धनराशि वापिस भी लौटाने के मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट शमशाद अली ने आरोपी युवक को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने आरोपी युवक को छह माह के कारावास व साढ़े पांच लाख रूपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है।
आदर्श नगर ज्वालापुर निवासी शिकायतकर्ता धर्मवीर सिंह ने बताया कि उसने जान पहचान के चलते आरोपी पंकज कुमार पाल पुत्र स्वर्गीय ज्ञान सिंह निवासी ग्राम एथल बुजुर्ग,लक्सर को पांच लाख रुपये मांगने उधार दिए थे। आरोपी ने उधार ली गई रकम चार माह में वापस करने का वादा किया था। तय अवधि के बाद शिकायतकर्ता ने उससे पैसे की मांग की। तो आरोपी ने शिकायतकर्ता को अपने बैंक खाते का एक चेक भरकर हस्ताक्षर कर दिया था। कहा था कि उक्त चेक बैंक में जमा करने पर पैसे का भुगतान हो जाएगा। जिसपर शिकायतकर्ता ने चेक को भुगतान के लिए अपने बैंक खाते में जमा किया तो चेक बिना भुगतान के वापस प्राप्त हो गया था।संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर शिकायतकर्ता ने पैसे की मांग करते हुए आरोपी को नोटिस भेजा था। थक हारकर शिकायतकर्ता ने कोर्ट की शरण ली थी।कोर्ट ने अर्थदंड की धनराशि में से पांच हजार रूपये सरकारी खाते कराने के आदेश भी दिए हैं।

More Stories
उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा हुई संपन्न, जल ग्रहण कर छठ व्रतियों ने किया व्रत का पारण।
प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 3 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 16 आईपीएस और 8 पीपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में हुआ फेरबदल।।
डीएम का जनसुनवाई कार्यक्रम: 84 समस्याएं से मौके पर 33 का मौके पर किया निस्तारण। जनपद में तैनात सभी सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश।