
ब्यूरो
हरिद्वार। वरिष्ठ समाजसेवी एवं किसान ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर किसानों की समस्याओं का समाधान करने तथा मरणोपरांत अपने नेत्र और अंगदान करने की इक्छा जाहिर है। समाजसेवी ने पत्र में अपने किसानों के हितों के लिए बडे आंदोलन का जिक्र भी करते हुए तत्कालीन डीएम, सीडीओ और एसडीएम का आभार भी व्यक्त किया है।
समाजसेवी एवं किसान ईश्वर चंद सैनी पुत्र स्व. कबूल सिंह (53) निवासी गांव डुगंरपुर लक्सर हरिद्वार ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया हैं कि वह एक समाजसेवी हैं। उन्होंने किसानों और ग्रामीणों के हितों के लिए कार्य किये और बडे-बडे आंदोलन कराते हुए किसानों और ग्रामीणों की समास्या का निदान कराया। समाजसेवी ईश्वर चंद सैनी ने अपने एक आंदोलन का जिक्र करते हुए लिखा हैं कि 29 नवम्बर 2014 में उनके द्वारा किसानों के लिए एक आंदोलन चलाया था। उस वक्त तत्कालीन जिलाधिकारी डी सैंथिल पांडियन, सीडीओ रंजना और एसडीएम मंगेश घिल्डियाल ने किसानों की समस्याओं का समाधान कराया था। जिसके लिए उक्त टीम का शुक्रगुजार है।
उन्होंने पत्र में आगे लिखा हैं कि अभी भी किसानों की सभी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। किसानों की भूमि अधिग्रहण बिल के अनुसार किसानों के खेतों में खिंची गई विद्युत लाइन के नीचे की भूमि का क्षतिपूर्ति मुआवजा नहीं मिल पाया है। पत्र के माध्यम से समाजसेवी ईश्वर चंद सैनी ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से आग्रह किया हैं कि किसानों को क्षतिपूर्ति मुआवजा जल्द कराया जाए। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी से मरणोपरांत अपने नेत्र और शरीर के अंग दान करने की अपनी इच्छा जाहिर की है।
More Stories
अन्तरष्ट्रीय बालिका दिवस पर 5 बेटियों को बनाया एक दिन के लिए प्रशासनिक अधिकारी, सुनी फरियादियों की फरियाद।
जमीनी विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने विपक्षी को फंसाने के लिए खुद रची अपनी ही हत्या की साजिश, गिरफ्तार।
बीएचईएल में बीएमडी एवं पीएफटी जांच शिविर का आयोजन।