
मनोज सैनी
हरिद्वार। देर रात जनपद हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल द्वारा ताश के पत्तों की तरह 19 सब इंस्पेक्टर्स को फेंट दिया गया, जिसमें कई चौकी इंचार्ज भी शामिल हैं। आशीष नेगी को प्रभारी चौकी सप्त ऋषि कोतवाली नगर का चार्ज दिया है। शैलेंद्र मंगाई को प्रभारी चौकी लखनोता थाना झबरेड़ा का चार्ज मिला है। आनंद मेहरा को प्रभारी चौकी मायापुर कोतवाली नगर का चार्ज मिला है। प्रदीप राठौर प्रभारी चौकी हर की पौड़ी कोतवाली नगर बनाए गए हैं। जबकि सुधांशु कौशिक को प्रभारी चौकी फेरूपुर थाना पथरी का चार्ज दिया गया है। इसके अलावा अन्य का उप निरीक्षकों के ट्रांसफर हुए हैं। देखें सूची।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।