
मनोज सैनी
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने पत्नी की हत्या की कोशिश करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी अन्य लड़की के विवाद को लेकर पत्नी से अलग रह रहा था और अपने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था। इतना ही नहीं जनवरी 2025 में बलात्कार व ब्लैकमेल के मामले में पुलिस जेल भी भेज चुकी थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली रानीपुर पर पीड़िता निवासी एन-69, शिवालिक नगर, रानीपुर, हरिद्वार ने अपने पति ललित कुमार खारी उर्फ रोबिन खारी पुत्र राजेंद्र कुमार, निवासी एन-69, शिवालिक नगर हरिद्वार, अपनी सास तथा जेठ अश्वनी कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार के विरुद्ध मारपीट, गाली-गलौच एवं प्रताड़ना का आरोप लगाया।
पीडिया ने यह भी आरोप लगाया कि ललित कुमार ने उसका रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने की कोशिश की। इस शिकायत के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 138/25 अंतर्गत धारा 85, 115(2), 109(1), 351(2), 352 बी.एन.एस. में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की जांच के दौरान अभियोग में नामजद आरोपी ललित खारी उर्फ रोबिन खारी उम्र 40 वर्ष, निवासी ए-69, शिवालिक नगर, रानीपुर, हरिद्वार को पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
More Stories
33 प्रतिशत महिला आरक्षण लागू करने को लेकर महिला कांग्रेस ने खोला मोर्चा, नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।
सत्ता का अपहरण करने के लिए फैलाए गए भाजपा के 2 झूठों का भंडाफोड़ करने के लिए 20 दिन प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जायेंगे हरीश रावत।
बीएचईएल ने भादला-फतेहपुर एलसीसी एचवीडीसी टर्मिनल स्टेशन के साथ-साथ भादला और फतेहपुर में एसी ट्रांसमिशन के लिए किए अनुबंध पर हस्ताक्षर।