Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

द एडवेंट स्कूल ने आयोजित किया विज्ञान मेले का आयोजन।

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। जगजीतपुर स्थित द एडवेंट स्कूल में वार्षिक विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जीवन के प्रत्येक क्षे.त्र में विज्ञान विषय पर आयोजित विज्ञान मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथी एसपी सिटी पंकज गैरोला तथा विशिष्ट अतिथी विद्यालय की चेयरमैन महिमा चौधरी ने रिबन काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान विद्यालय की मैनेजमेंट कमेटी से आशीष चौधरी व परविंदर राणा भी मौजूद रहे।
स्कूल के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए एसपी सिटी पंकज गैरोला ने कहा कि विद्यार्थियों को विज्ञान को केवल विषय न मानकर जीवन का तरीका समझना चाहिए और जिज्ञासु बने रहना चाहिए। महिमा चौधरी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के मेले विद्यार्थियों में सृजनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। विद्यालय की प्राचार्या श्वेता कोचर ने कहा कि विज्ञान जीवन का अभिन्न अंग है, जो हमें सोचने, खोजने और नवाचार करने की प्रेरणा देता है।
विज्ञान मेले में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जीवन में विज्ञान के उपयोग को दर्शाते हुए विभिन्न मॉडल्स और प्रयोग प्रस्तुत किए। प्राथमिक वर्ग ने स्वच्छता, जल संरक्षण, स्वस्थ भोजन, मध्य वर्ग ने सौर ऊर्जा, पुनर्चक्रण और ग्रीन सिटी पर मॉडल प्रस्तुत किए। वरिष्ठ वर्ग ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मानव शरीर तंत्र, स्पेस रिसर्च और सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी पर प्रभावशाली मॉडल प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने साइंस रोल प्ले, साइंस क्विज़, और फन विथ साइंस स्टॉल्स की प्रस्तुति भी दी। जिनमें विद्यार्थियों ने प्रसिद्ध वैज्ञानिकों की भूमिका निभाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे और बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया। निर्णायकों ने विद्यार्थियों की वैज्ञानिक दृष्टि, प्रस्तुति और नवाचार भावना की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!