
मनोज सैनी
हरिद्वार। किड्जी स्कूल कनखल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम श्री रोहिताश्व कुँवर की अध्यक्षता और प्रसिद्घ त्वचा रोग विशेषज्ञ श्री यतीन्द्र नाग्यान की मुख्य अतिथि में सम्पन्न हुआ।कार्यकम में किडजी स्कूल की तरफ से पत्रकारों को भी सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। कार्यक्रम में बच्चों ने जंगल जंगल बात चली है, मानो तो मैं गंगा जल हूं, मेरी दुनिया, केसरी के लाल, छोटी सी आशा, मितवा संग, चलो स्कूल चले हम, गढ़वाली गीत- चेता की चेतावाली आदि कार्यक्रमों में अधवित, अंशिका, ईशा , अश्वि, श्रेयांश, माधव, नवधा, सिमरन, दिव्या, रोनक, देवांशी, अनायरा, शिवांक, दक्ष, दिशा, आराधना, ऋशांक, अपूर्व, श्रेयांशी, रुद्रांश, रक्षित आदि ने उत्साहपूर्ण प्रतिभाग किया। इसके अतिरक्त अभिभावक और बच्चों के संयुक्त रैंप वॉक अभिभावकों की प्रतिभा में माता पिता दादा दादी और नाना नानी आदि ने भी पूरा भाग लिया। कार्यक्रम में पत्रकार अमित शर्मा, नवीन चौहान, विकास तिवारी, सचिन पालीवाल को भी सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के संरक्षक प्रोफेसर डॉक्टर प्रेमचंद शास्त्री के अलावा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर नीता नाग्यान, श्री देशराज शर्मा, श्री विपिन कर्णवाल, श्री अमित शर्मा, श्री अनिल गुप्ता (प्रचार प्रमुख, आरएसएस), श्री विकास तिवारी, श्री नवीन चौहान के साथ-साथ शिक्षाविद श्रीमती वंदना शर्मा (राजकीय इंटर कॉलेज), प्रीति कौशिक (प्रिंसिपल, सहारनपुर इंटर कॉलेज), रेखा सैनी, ममता डोबरियाल (प्रिंसिपल, जनता इंटर कॉलेज भगवानपुर), सरिता सिंह (पंख फाउंडेशन), सीमा तिवारी (किड्जी हर्रावल), दीप्ति सिंह (योग शिक्षक), सीमा कोठारी (किड्जी ऋषिकेश), श्रीमती सुमन (किड्जी भानियावाला) मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।