
ब्यूरो
हरिद्वार। सूचना विभाग के उपनिदेशक मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई की अस्थियां बुधवार को गंगा में विसर्जित की गईं। हर की पैड़ी पर पूरे विधि विधान से तीर्थ पुरोहित ने अस्थि विसर्जन संस्कार संपन्न कराया। मनोज श्रीवास्तव और दिवंगत सुनील कुमार श्रीवास्तव के पुत्र शिवांश ने अस्थि विसर्जन कर मृतक के लिए मोक्ष की कामना की। सुनील कुमार श्रीवास्तव का निधन बीमारी के चलते 22 नवंबर को हो गया था। उनकी उम्र करीब 60 वर्ष थी। इस दौरान पत्रकार धर्मेंद्र चौधरी, राहुल वर्मा, मनोज सैनी, पुलकित शुक्ला, सुमित यशकल्याण और अशोक पांडे ने भी दिवंगत आत्म को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।