Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

स्ववेद प्लेग्रुप जगजीतपुर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन।

मनोज सैनी
हरिद्वार। शिवडेल स्कूल हरिद्वार स्थित स्ववेद प्लेग्रुप में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ छोटे बच्चों द्वारा रंग-बिरंगी परेड से हुआ, जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने अपने अद्वितीय योग और नृत्य प्रदर्शन से उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छोटे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की वेशभूषा में भी रंग भरा, जिससे आयोजन का माहौल और भी उत्साही हो गया।


नर्सरी कक्षा के बच्चों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया, जिनमें कंगारू रेस, सिंपल रेस और बॉल बैलेंसिंग रेस प्रमुख थीं। कंगारू रेस में रिद्धि, कनुप्रिया और अनीशा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। बॉल बैलेंसिंग रेस में देवांश ने प्रथम, मानसी ने द्वितीय और सान्वी ने तृतीय स्थान हासिल किया। सिंपल रेस में अवयम, प्रभात और प्रथम ने क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया।
कक्षा जूनियर केजी के बच्चों ने भी कई रोचक प्रतियोगिताओं में भाग लिया। हूलाहुप रेस में शौर्य त्यागी ने प्रथम, सान्वी ने द्वितीय और शाश्वत शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऑप्टिकल रेस में रियांश, मान्या चंद और समृद्ध रावत ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं फ्रॉग रेस में प्रेरणा ने प्रथम, अव्या ने द्वितीय और हिमांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सीनियर केजी के बच्चों ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ब्लॉक बिल्डिंग रेस में अलेख्या रंजन ने प्रथम, सुशांत मिश्रा ने द्वितीय और आर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हैण्ड लॉक्ड रेस में ऋषभ बंसल ने प्रथम, राघव जायसवाल ने द्वितीय और अभिमन्यु सारांश ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया। हूलाहुप रेस में गौरी, हरमन कौर और ध्रुव प्रयास ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
शिवडेल स्कूल के अध्यक्ष स्वामी शरद पुरी जी ने अपने सन्देश में खेलों के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “खेल केवल शरीर को स्वस्थ रखने का तरीका नहीं है, बल्कि यह हमारी मानसिक शक्ति, टीम वर्क और संघर्ष की भावना को भी मजबूत करता है। खेलों के द्वारा आप न केवल शारीरिक रूप से सशक्त होते हैं, बल्कि आत्मविश्वास भी प्राप्त करते हैं। जीवन में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत और टीम भावना आवश्यक है, जो खेलों से ही प्राप्त होती है।”
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरविंद बंसल जी ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया और उन्हें पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर स्वामी श्री केशवानंद जी और समन्वयक श्री विपिन मलिक जी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों के उत्साहवर्धन में अहम भूमिका निभाई।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!