मनोज सैनी
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव – 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। देश में 7 चरणों में वोटिंग होगी, पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा 13 मई, पांचवां 20 मई, छठा 25 मई, जबकि सातवां चरण 1 जून को होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। इसके साथ ही 4 राज्यों ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश के विधान सभा चुनाव भी होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है। चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन पर मतदान करेंगे, जिनमे 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा।
उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण में चुनाव सम्पन्न होंगे और वोटों की गिनती चार जून को होगी।
आंध्र प्रदेश में 13 मई को होंगे विधानसभा चुनाव
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ-साथ आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। राज्य में 13 मई को वोट डाले जाएंगे। वर्तमान आंध्र प्रदेश सरकार का कार्यकाल 11 जून 2024 को समाप्त हो रहा है।
अरुणाचल में विधानसभा चुनाव 19 अप्रैल को होंगे
चुनाव आयोग ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश की सभी 60 सीटों के लिए एक ही चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे, सिक्किम में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को होगी और 4 जून को मतगणना होगी।
ओडिशा विधान सभा चुनाव में 4 चरणों में होगा मतदान
ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने जा रहा है। ओडिशा में 4 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 28 विधानसभा सीटों पर 13 मई को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे जिसमें 35 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। वहीं तीसरे चरण में 42 सीटों पर 25 मई को और चौथे चरण में 1 जून को वोटिंग होगी और 42 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कुल 43 दिन में 7 चरणों में वोटिंग होनी है।
पहले चरण में कहां-कहां वोटिंग होगी
19 अप्रैल 102 अरुणाचल (2), असम (5), बिहार (4), छत्तीसगढ़ (1), मध्य प्रदेश (6), महाराष्ट्र (5), मणिपुर (2), मेघालय (2), मिजोरम (1), नागालैंड (1), राजस्थान (12), सिक्किम (1), तमिलनाडु (39), त्रिपुरा (1), उत्तर प्रदेश (8), उत्तराखंड (5), पश्चिम बंगाल (3), अंडमान-निकोबार (1), जम्मू-कश्मीर (1), लक्षद्वीप (1), पुडुचेरी (1).
दूसरे चरण में कहां-कहां वोटिंग?
26 अप्रैल 89 असम (5), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (3), कर्नाटक (14), केरल (20), मध्य प्रदेश (7), महाराष्ट्र (8), मणिपुर (1), राजस्थान (13), त्रिपुरा (1), उत्तर प्रदेश (8), पश्चिम बंगाल (3), जम्मू-कश्मीर (1).
तीसरा चरण सीटें कहां-कहां वोटिंग
7 मई 94 असम (4), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (7), गोवा (2), गुजरात (26), कर्नाटक (14), मध्य प्रदेश (8), महाराष्ट्र (11), उत्तर प्रदेश (10), पश्चिम बंगाल (4), दादरा नगर हवेली और दमन दीव (2), जम्मू-कश्मीर (1).
चौथा चरण सीटें कहां-कहां वोटिंग
13 मई 96 आंध्र प्रदेश (25), बिहार (5), झारखंड (4), मध्य प्रदेश (8), महाराष्ट्र (11), ओडिशा (4), तेलंगाना (17), उत्तर प्रदेश (13), पश्चिम बंगाल (8), जम्मू-कश्मीर (1).
पांचवें चरण में यहां होंगे इलेक्शन
20 मई 49 बिहार (5), झारखंड (3), महाराष्ट्र (13), ओडिशा (5), उत्तर प्रदेश (14), पश्चिम बंगाल (7), जम्मू-कश्मीर (1), लद्दाख (1).
छठे चरण में यहां होंगे चुनाव
25 मई 57 बिहार (8), हरियाणा (10), झारखंड (4), ओडिशा (6), उत्तर प्रदेश (14), पश्चिम बंगाल (8), दिल्ली (7).
सातवें चरण में कितनी सीटों पर वोटिंग?
1 जून 57 बिहार (8), हिमाचल प्रदेश (4), झारखंड (3), ओडिशा (6), पंजाब (13), उत्तर प्रदेश (13), पश्चिम बंगाल (9), चंडीगढ़ (1).
More Stories
बड़ी खबर: प्रयागराज महाकुंभ के लिए होने वाली बैठक से पूर्व ही संतो में हुई गाली गलौच और जूतम पैजार, कई संत घायल। देखें वीडियो
जिलाधिकारी और अन्य अधीनस्थ अधिकारियों ने जनपद के विभिन्न कार्यालयों में की छापेमारी, मचा हड़कम्प। अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण के दिये निर्देश।
बस हादसे में 36 लोगों की मौत, रामनगर में धामी को करना पड़ा लोगों के विरोध का सामना।