Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

जिला चिकित्सालय के मुर्दाघर में अव्यवस्थाओं व चिकित्सालय में हो रही लापरवाही के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन। कहा भाजपा सरकार में हरिद्वार जिला चिकित्सालय मात्र रेफर सेंटर बनकर रह गया।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। हरिद्वार जिला चिकित्सालय के मुर्दाघर में अव्यवस्थाओं व जिला चिकित्सालय में हो रही लापरवाही के विरोध में जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि पिछले कई दिनों से जिला चिकित्सालय के मुर्दाघर में शवों के साथ लापरवाही की जा रही है हाल ही में ज्वालापुर निवासी एक व्यक्ति का शव 11 दिन रखा रहा जबकि मृतक के परिजनों के तीन बार पहुंचने पर भी उनके भाई का शव उनके सुपुर्द नहीं किया गया जिसके विरोध में प्रदर्शन आयोजित किया गया और दोषी अधिकारी कर्मचारी की बर्खास्तगी की मांग की। पूर्व विधायक रामयश सिंह और युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि भाजपा सरकार में चिकित्सा संबंधी सभी व्यवस्थाएं धड़ाम हो चुकी मरीज और उनके तीमारदार दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हैं।

वरिष्ठ नेता मनोज सैनी और पूर्व पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि भाजपा सरकार में हरिद्वार जिला चिकित्सालय मात्र रेफर सेंटर बनकर रह गया है। वरिष्ठ नेता बलजीत सिंह और वरिष्ठ नेता तीर्थपाल रवि ने कहा कि भाजपा सरकार में हरिद्वार जिला चिकित्सालय की स्थिति बद से बदतर हो गई है न चिकित्सक हैं न ही टैक्नीशियन उपलब्ध है।
महिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी और पार्षद हिमांशु गुप्ता ने कहा कि हरिद्वार जिला चिकित्सालय चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा है अगर जल्द ही चिकित्सकों की पूर्ति नहीं हुई तो कांग्रेस स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ हल्ला बोल करेगी।
महानगर कांग्रेस महासचिव तरूण व्यास और पार्षद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि जिला चिकित्सालय में मुर्दाघर में शवों की देखरेख में लापरवाही बरती जा रही है जिसके कारण जनता में आक्रोश है,अगर जल्द ही समस्या का समाधान न हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
पार्षद विवेक भूषण विक्की और पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, पार्षद प्रतिनिधि अकरम अंसारी, इदरीस मंसूरी,नकुल माहेश्वरी, नवीन चिंटू, अंकित चौधरी, सविता, पूनम ,सीमा, जनेश्वरी, पूरन चंद,दीपक , विशाल वालिया आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!