
मनोज सैनी
हरिद्वार। अपनी नाबालिग बेटी को अपने पुरुष मित्रों से बलात्कार करवाने के आरोप में जेल में बंद भाजपा की पूर्व महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनामिका शर्मा का का एक ऑडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह किसी गौतम नाम के व्यक्ति से भाई कहकर फोन पर बात करते हुए गिड़गिड़ा रही है और गौतम से बात करते हुए किसी अन्य व्यक्ति से पैसे लेने की भी बात कर रही है। अब बड़ा सवाल यह हैं कि क्या जेल में बंद अनामिका शर्मा को मोबाइल चलाने की अनुमति दी गई है या फिर जेल कर्मचारियों की मिलीभगत से उसे सब सुविधाएं मिल रही है। हालांकि अपने लोग न्यूज.कॉम इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।
विश्वस्त सूत्रों से एक बात की और जानकारी लगी है कि जल्द ही अनामिका शर्मा भाजपा और संघ से जुड़े हुए उन तमाम नेताओं के नाम सार्वजनिक कर सकती है जिनसे अनामिका शर्मा के नाजायज संबंध थे और जिन्होंने अपने राजनीतिक भविष्य को बनाने के लिए अनामिका शर्मा का भरपूर प्रयोग किया।
More Stories
धामी सरकार के यूसीसी कानून की खुद ही धज्जियां उड़ा रहे हैं भाजपा नेता। पूर्व विधायक के बाद एक अन्य भाजपा नेता ने भी दिखाया यूसीसी को ठेंगा।
हरिद्वार में 11 जुलाई से शुरू होगा यातायात प्लान, 23 जुलाई तक रहेगा प्रभावी।
धामी का 4 साल का कार्यकाल निराशाजनक: अमन गर्ग