
मनोज सैनी
हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा अमरापुर घाट पर पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए गंगा तट पर दीपदान कर दो मिनट का मौन रखा और तुलसी चौक पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर आतंकवाद का पुतला दहन किया।
विरोध प्रदर्शन में उपस्थित कांग्रेस जनों ने कहा कि पहलगाम में हुएआतंकवादी हमले से पूरे देश में गुस्सा है। केंद्र सरकार की खुफिया एजेंसी की विफलता के चलते ही पहलगाम में आतंकी घटना हुई है। मांग की कि आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार कड़ी कार्रवाई करे। विरोध प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर, पार्षद हिमांशु गुप्ता, सोहित सेठी, विवेक भूषण विक्की, सुनील कुमार, राजबीर चौहान, महेश प्रताप राणा, बी एस तेजियान, महिला जिलाध्यक्ष अंजू मिश्रा, रचना शर्मा, नलिनी दीक्षित, सोम त्यागी, लत जोशी, तरुण व्यास, कैलाश भट्ट, अजय गिरी, राजीव भार्गव, अजय गिरी, विकास चंद्रा, अनुपमा शर्मा, आशीष प्रधान, अकरम अंसारी, आशीष प्रधान, मोहित गर्ग, कुंवर मढवाल,आयुष रावत , मोहित अरियाल,डुंगर सिंह , ऋषभ वशिष्ठ, नितिन यादव, शुभम जोशी आदि उपस्थित थे।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।