Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कांग्रेस ने धर्मनगरी की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सरकार की कि जमकर भर्त्सना। कहा पिछले दो वर्षों से शहर में कानून व्यवस्था ध्वस्त।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक मायापुर स्थित कार्यालय में हुई जिसमें शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था के प्रति पुलिस प्रशासन व भाजपा सरकार के रवैए की तीखी भर्त्सना कर आंदोलन की चेतावनी दी।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि जहां पिछले लगभग दो वर्षों से शहर में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है, चाहे ज्वैलर्स शोरूम में डकैती हो, चेन स्नेचिंग का मामला हो या पिछले चार दिन में शहर में दिनदहाड़े फायरिंग में दो नौजवान की हत्या से स्थानीय जनता में भय व आक्रोश व्याप्त है लेकिन इसके बावजूद धामी सरकार और उनके चहेते पुलिस के नुमाइंदों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही, संतों की नगरी कही जाने वाले हरिद्वार में अक्षम पुलिस अधिकारियों की वजह से कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।
पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और वरिष्ठ नेता सोम त्यागी ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था चरमरा गई है लेकिन इसके बावजूद भाजपा के जनप्रतिनिधि और पुलिस शहर की चिंता छोड़ लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे सौंप दी है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी और पूर्व पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि एक ओर पूरा शहर बिगड़ती कानून व्यवस्था की मार झेल रहा है और दूसरी तरफ सत्ताधारी पार्टी के लोग हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। धर्मनगरी में बदमाशों ने नए नए गैंग बना लिए है, जो आए दिन बाईकों पर घूमकर खुलेआम हाथों में अवैध हथियार लहराकर शहरवासियों में दहशत फैला रहे हैं।
पार्षद हिमांशु गुप्ता और पार्षद सोहित सेठी ने कहा कि पूरे जिले में कानून व्यवस्था ठप पड़ चुकी है बावजूद इसके जिले के कप्तान सरकार की आंखों का तारा है। पार्षद विवेक भूषण विक्की और पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार में बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है जिसके कारण रोज चोरी, हत्या, लूट की घटनाएं हरिद्वार जैसी तीर्थनगरी में आम हो गई है।
बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, पार्षद नौमान अंसारी, हिमांशु राजपूत, पार्षद प्रतिनिधि ऋषभ वशिष्ठ,अकरम अंसारी, लाली,अजय गिरी, गौरव गोस्वामी, अनंत पाण्डेय, अंकित चौधरी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!