Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

हरिद्वार में मदरसों की सीलिंग की कार्यवाही रोकने के लिए कांग्रेस ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

मनोज सैनी
हरिद्वार। जिला कांग्रेस कमेटी, हरिद्वार ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज जिलाधिकारी हरिद्वार श्री कर्मेंद्र सिंह को मदरसों की सीलिंग की कार्यवाही को रोके जाने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है।

जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि जनपद, हरिद्वार में हाल ही में मदरसों को बिना पूर्व सूचना एवं नोटिस दिए सील करने की घटनाएं सामने आई हैं। यह संविधान के अनुच्छेद 26 और 30 के तहत धार्मिक और शैक्षणिक संस्थानों को प्रदत्त अधिकारों का उल्लंघन है। मदरसों में इस्लाम की मजहबी तालीम दी जाती है, जो संविधान द्वारा संरक्षित है। मदरसा संचालकों ने आवश्यक अनुमति और पंजीकरण के लिए सरकार को वर्षों पूर्व आवेदन किए हैं, जिन पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। बिना उचित प्रक्रिया और पूर्व सूचना के की गई सीलिंग की कार्रवाई न्यायसंगत नहीं है और इससे मुस्लिम समुदाय में असंतोष व्याप्त हो रहा है। इसलिए मदरसों की सीलिंग की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाई जाए और सभी संबंधित पक्षों के साथ संवाद स्थापित कर उचित समाधान निकाला जाए, जिससे संविधान प्रदत्त अधिकारों का सम्मान बना रहे और सामुदायिक सौहार्द भी प्रभावित न हो।
ज्ञापन देने वालों में हरिद्वार ग्रामीण के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव अफाक अली, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री पूनम भगत, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव, मौलाना आरिफ, हाजी इरफ़ान, गुलबहार, सलीम ख्वाजा, अरशद ख्वाजा, विभाष मिश्रा, रिज़वान खान, दिलशाद खान, राव फरमान अली, सुनील चौहान, शादाब क़ुरैशी, आरिफ़ हुसैन, नरेश कुमार, मुनव्वर त्यागी, दिलशाद, नईम क़ुरैशी, राव हामिद अली, लव चौहान आदि कार्यकर्ता शामिल थे।

Share
error: Content is protected !!