
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। देश एवं प्रदेश में आज महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। प्राचीन मान्यताओं के अनुसार आज महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर लाखो शिव भक्तों ने शिव मंदिरों में जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हुए उनकी विधिवत पूजा अर्चना की एवं भगवान गौरी शंकर का आशीर्वाद लिया। वहीं रात्रि में सिद्ध पीठ शिव मंदिरों में चार प्रहर की विशेष पूजा आयोजित की गई। हजारों भक्तों ने अपने-अपने घरों एवं शिव मंदिरों में पहुंच कर भगवान शंकर का विधिवत मंत्रोच्चार रुद्राभिषेक करते हुए उनकी विशेष पूजा अर्चना की।
इस दौरान महाशिवरात्रि पर्व की धूम धर्म नगरी हरिद्वार में भी देखने को मिली। इस शुभ अवसर पर नगर के अनेक शिव मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया। कनखल में भगवान शिव शंकर की ससुराल सिद्ध पीठ दक्षेश्वर महादेव के मंदिर को महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य रूप से सजाया गया। पूरे शिव मंदिर को रंगीन बल्ब की झालरों एवं फूल मालाओं से विशेष तौर पर सजाया गया। सुबह से लेकर शाम तक लाखों शिव भक्तों ने भगवान शिव शंकर को नमन करते हुए उनका दुग्धाभिषेक एवं जलाभिषेक करते हुए उन्हें बिल्व पत्र फल फूल एवं विभिन्न सामग्री अर्पण कर आरती करते हुए अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।ज्वालापुर में भी शिवरात्रि पर्व की धूम रही सर्वेश्वर महादेव समिति रजि द्वारा शिवरात्रि महोत्सव पर सर्वेश्वर महादेव मंदिर में होमात्मक अभिषेक एवं जलाभिषेक पूजा अर्चना का बड़ा आयोजन किया गया। समिति के 21 सदस्यों द्वारा इस महाभिषेक में हजारों आहुतियां हवन कुंड में दी गई। इस अवसर पर समिति के महामंत्री शशांक सिखौला ने बताया कि सर्वेश्वर महादेव मंदिर में इस प्रकार के अनुष्ठान बाबा अमराईनाथ द्वारा कराए जाते थे अब समिति का प्रयास रहेगा कि सर्वेश्वर महादेव की कृपा से यह अनुष्ठान हर वर्ष किया जाएगा। प्रबंधक उदित सिकोला ने कहा कि यह एक ऐसा यज्ञ है जो सर्व सुख कामना के लिए किया गया है। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष नवीन सिखौला मंत्री शशांक सिखौला सचिन विशाल सिखौला कोषाध्यक्ष तुषार गौतम उपाध्यक्ष शिवांश सिकोला उप मंत्री विनीत सिकोला स्वागत मंत्री पुलकित सिकोला संरक्षण मंडल रमेश सिकोला देवेंद्र सिकोला अरुण सिकोला सुरेंद्र सिकोला भूपेंद्र सिकोला कार्यकारिणी सदस्य पंकज सिकोलानितिन सिकोला प्रफुल्लरोहित नीतीश नीलमणि रुद्रांश आकाश अश्मित अभय सिखौला आदि उपस्थित रहे। इस दौरान पूजा अर्चना का कार्य पं अवधेश नारायण भगत एवं पं चिंतन भगत द्वारा संपन्न कराया गया वहीं दूसरी ओर पांडे वाला स्थित सिद्ध पीठ जालेश्वर महादेव मंदिर में भी शिव भक्तों द्वारा भगवान शंकर का रुद्राभिषेक करते हुए पूजा अर्चना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पंडित उमाशंकर वशिष्ठ सचिन कौशिक महेश तुम्बडिया अनिल कौशिक प्रदीप निगारे उमेश कौशिक एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
दो बार नोटिस के बावजूद अभिलेख उपलब्ध न कराने पर जिलाधिकारी ने किया ग्राम प्रधान को निलम्बित।
सूचना महानिदेशक का बड़ा कदम: झूठ फैलाने वालों पर चलेगा कानून का डंडा, साइबर सेल करेगी जांच।
प्रेस क्लब ने आयोजित किया दीपावली मिलन कार्यक्रम, उपहार पाकर खिल उठे प्रेस क्लब सदस्यों के चेहरे।