Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कुंभनगरी में हुई दिल दहला देने वाली वारदात, 4 साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या।

मनोज सैनी

हरिद्वार। कुंभनगरी हरिद्वार के नगर कोतवाली क्षेत्र में दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से लापता 4 साल की मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी गई।माना जा रहा है कि मासूम के साथ दरिंदगी भी हुई है, जिसका पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा हो सकेगा। एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल ने वारदात के जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं।

गुरुवार की सांय रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में झुग्गी डालकर रह रहे बमबम दास पुत्र स्व0 अशोक सिंह ने चौकी रोड़ी बेलवाला पर आकर सूचना दी कि उसकी 04 वर्षीय बेटी को सूरज नामक एक व्यक्ति 13 मई को लेकर कहीं चला गया है। यह भी बताया कि पिछले 4-5 महीने से उन्ही की झोपड़ी में रह रहा था तथा कबाड़ बीनने का काम कर रहा आरोपी सूरज नशे का आदी है और अक्सर सहारनपुर जाता रहता है। 13 मई को जब पति पत्नि घर लौटे और बच्ची को नही पाया तो उन्होंने अनुमान लगाया कि सूरज बच्ची को लेकर सहारनपुर चला गया है। इसीलिए दंपत्ति बच्ची की तलाश में सहारनपुर गए लेकिन काफी तलाश के बाद भी बेटी या उक्त व्यक्ति का कुछ पता नही चल पा रहा है।

अबोध बच्ची से जुड़ा मामला होने के कारण मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण की जानकारी उच्चाधिकारी गण को दी गई तथा बच्ची की तलाश हेतु संभावित स्थानों पर पुलिस टीमें रवाना करते हुए कोतवाली नगर हरिद्वार पर मु.अ.स. 344/25 धारा 136(2) बी.एन.एस. पंजीकृत किया गया।

मामले में आया नया मोड़

आज सुबह उपरोक्त मुकदमें का वादी एक बच्ची का शव लेकर कोतवाली नगर हरिद्वार पहुंचा तथा उक्त शव अपनी बेटी का होने की जानकारी देते हुए बताया कि तलाश के दौरान यह शव उसे रेलवे ट्रैक की सुरंग में पड़ा मिला तथा आरोपी सूरज बेटी की हत्या कर के कहीं भाग गया है। मामले में तत्काल शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए उच्चाधिकारियों को उपलब्ध जानकारी साझा की गई।

कोतवाली पहुंचे कप्तान, टीमें गठित

बिना किसी देरी के अन्य ऑफिसर्स संग कोतवाली हरिद्वार पहुंचे एस.एस.पी. प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा पूरे मामले की जानकारी करते हुए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल की फोटोग्राफी करने के साथ ही समस्त साक्ष्य एकत्रित कराए गए। वादी द्वारा उपलब्ध कराए गए फोटोग्राफ्स के आधार पर आरोपी की तलाश के लिए कोतवाली पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीमें गठित करते हुए स्थानीय जनता से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

आरोपी का विवरण

आरोपी सूरज के गंजा होने एवं दाढ़ी रखने के कारण उसे दढ़ियल व गंजे नाम से भी बुलाया जाता है। आरोपी कभी-कभी अपना गंजापन छुपाने के लिए बिग का भी प्रयोग करता है।उक्त आरोपी के बारे में कोई जानकारी मिलने पर कृपया नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर सूचना दें। प्रभारी कोतवाली नगर हरिद्वार- 9411112827, कंट्रोल रुम हरिद्वार – 9411112973,  विवेचक – 9410707878

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!