ब्यूरो
गाजियाबाद। गाजियाबाद से हैरान करने वाली खबर प्रकाश में आई है जहां घर में खाना बनाने वाली घरेलू सहायिका खाने में पेशाब मिलाकर परिवार को खिलाती थी, जब परिवार के लोग बीमार पड़ने लगे तो मालिक को शक हुआ। अपने शक को दूर करने के लिए मालिक ने घर में सीसीटीवी कैमरे लगा लिए। जब सीसीटीवी फुटेज देखी तो उनके होश उड़ गए। खाना बनाने वाली महिला की घिनौनी हरकत कैमरे में कैद हो गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक सोसाइटी में रियल एस्टेट कारोबारी परिवार के साथ रहते हैं। करोबारी की पत्नी ने बताया कि उनके घर में शांतिनगर निवासी रीना बतौर घरेलू सहायिका करीब आठ साल से काम कर रही है। घर में चौका-बर्तन के अलावा परिवार का खाना भी वही बनाती थी। कारोबारी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से परिवार के लोग लीवर की बीमारी से ग्रसित होने लगे। शुरू में तो उन्होंने कोई संक्रमण समझकर डॉक्टर को भी दिखाया, लेकिन जब राहत नहीं मिली। वहीं एक-एक के कर पूरा परिवार लीवर की बीमारी से ग्रसित होने लगा।
ऐसे में करोबारी को शक हुआ और रसोई में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए। इसमें पूरे मामले का पता चल गया। रियल एस्टेट कारोबारी का कहना है कि उनका परिवार घरेलू सहायिका रीना पर आंख बंदकर भरोसा करता था। इतना ही नहीं, बल्कि सब उसे परिवार के सदस्य के रूप में मानते थे। हर अच्छे बुरे हालात में उसके साथ रहते थे। हालांकि, पहले कई बार घर से नगदी और सामान भी चोरी हुआ, लेकिन उन्होंने रीना पर कभी शक नहीं किया।
परिवार का कहना है कि कुछ समय पहले टीवी पर एक नौकरानी का कारनामा देखा था। वह खाने में अपना पेशाब मिलाकर परिवार को खिलाती थी। परिवार के सदस्य बीमार होने लगे, ऐसे में उन्हें भी अपनी घरेलू सहायिका पर शक हुआ। जिससे कि उन्होंने घर रसोई में सीसीटीवी कैमरे लगवाए। इसकी पता घरेलू सहायिका को नहीं लगने दिया। जिसके बाद घरेलू सहायिका जब सोमवार को खाना बनाते समय अपना मूत्र मिलाते हुए कैमरे में कैद हो गई।
जिसे देखते ही कारोबारी और उनके परिजनों के होश उड़ गए।करोबारी ने इसके बाद क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में शिकायत दी।पुलिस के मुताबिक रियल एस्टेट कारोबारी की पत्नी द्वारा थाने में शिकायत देने पर पुलिस जांच के लिए पहुंची। पुलिस में शिकायत का पता लगने घरेलू सहायिका रीना ने कारोबारी की पत्नी से झगड़ा किया और पूछताछ में वह पुलिस के सामने आरोपों को नकारती रही। लेकिन जब उसे रसोई में लगे कैमरे की फुटेज दिखाई गई तो चुप रह गई।
More Stories
होटल में ठहरे विदेशी नागरिकों की सूचना न देना संचालक को पड़ा महंगा, होटल प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
बड़ी खबर: प्रयागराज महाकुंभ के लिए होने वाली बैठक से पूर्व ही संतो में हुई गाली गलौच और जूतम पैजार, कई संत घायल। देखें वीडियो
बालाजी ज्वैलर्स ड़कैती के मुख्य आरोपी सुभाष की पत्नी, चाचा और ताऊ को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार।