
मनोज सैनी
देहरादून। उत्तराखंड के टिहरी जनपद के देवप्रयाग से बड़े हादसे की खबर आ रही है। जहां बद्रीनाथ राजमार्ग बगवान के पास एक थार कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी। हादसे के दौरान कार में 5 लोग सवार थे जिसमें एक महिला को गंभीर हालत में रेस्क्यू किया गया है, जबकि 4 अन्य की तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा देवप्रयाग श्रीनगर मार्ग मूल्य गांव के पास एक वाहन (थार) अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया है। बताया जा रहा है कि वाहन में 5 व्यक्ति बैठे थे, जो श्रीकोट (श्रीनगर, उत्तराखंड) क्षेत्र के निवासी थे। जिसमें से एक महिला का रेस्क्यू कर हॉस्पिटल भेज दिया गया गया। मौके पर एसडीआरएफ, श्रीनगर देवप्रयाग पुलिस पहुंच गई है। वहीं, एसडीआरएफ ढालवाला से एक डीप डाइवर की एक टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। सर्च ऑपरेशन जारी है।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।