मनोज सैनी
हरिद्वार। लोक सभा चुनाव के मद्दे नजर आर्यनगर चौक स्थित होटल में मध्य हरिद्वार कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश संगठक कांग्रेस सेवादल वीरेंद्र भारद्वाज की अध्यक्षता, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा के संयोजन और मनोज सैनी के संचालन में संपन्न हुई।
बैठक में उपस्थित सभी कांग्रेस जनों को हरिद्वार लोक सभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कहा की देश व देश के संविधान को बचाने के लिए इस बार अपने मत का प्रयोग करें। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा की भाजपा ऐसी वाशिंग मशीन है जहा से एक तरफ भ्रष्टाचारी को डालो और दूसरी तरफ जाकर ईमानदार निकलता है। उन्होंने चुनावी चंदे को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की चुनावी चंदे के नाम पर भाजपा ने खूब लूट मचाई। उनका सीधा सलोगन था की एक तरफ चंदा दो दूसरी तरफ धंधा लो। वीरेंद्र रावत ने उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी का जिक्र करते हुए कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सिर्फ मोदी सरकार की जुमले बाजी है। उन्होंने कहा की असल में अपनी बेटियां सिर्फ और सिर्फ भाजपा नेताओं से बचानी है। उन्होंने महंगाई पर हल्ला बोलते हुए कहा की पूरे 5 साल गैस सिलेंडर के बढ़े दामों पर देश की आम जनता को लूटा गया और जब चुनाव आया तो 100 रुपए का लॉली पॉप देश की जनता को थमा दिया।
बैठक में 4 युवा वकीलों तस्लीम मलिक एडवोकेट, हर्ष सैनी एडवोकेट, साकिब अहमद एडवोकेट, सुरजीत सिंह ने भी कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
बैठक में कांग्रेस के कार्यकारी महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा की सभी कार्यकर्ताओं को अपना बूथ मजबूत करना है क्योंकि बूथ जीतने पर ही चुनाव जीता जाता है।
ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने कहा की हम सब मिलकर मध्य हरिद्वार से को कांग्रेस प्रत्याशी को जिताकर ही भेजेंगे।
बैठक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर, मनोज सैनी, संतोष चौहान, अरविंद शर्मा, ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, जगत सिंह रावत, विमला पांडेय, अशोक शर्मा, अंजू दिवेदी, नीतू बिष्ट, आशु भारद्वाज, मनोज जाटव, लता जोशी, सोम त्यागी, समर्थ अग्रवाल, राजेंद्र जाटव, सुनील अरोड़ा, संजय पालीवाल, महेंद्र गुप्ता, संजय अग्रवाल आदि ने भी लोकसभा प्रत्याशी को जितवाने हेतु अपना सुझाव और अनुभव साझा किए।
बैठक में त्रिपाल शर्मा, कमलेश शर्मा, बच्चन लाल शाह, किशन लाल, विवेक भूषण विक्की, राजेंद्र गुप्ता, सुमन अग्रवाल, नहार सिंह यादव, सतीश कुमार, रोशन लाल ठेकदर, पार्वती नेगी, सरोजनी नेगी, अनिता डारिया, रश्मि, दीपाली, तेजस्वी गुप्ता, महेंद्र मिस्त्री, मीना शर्मा, रति राम, जगदीश प्रसाद, राजेश डारिया, राजेश बादल, नारायण सिंह, जय भगवान शर्मा, सुखदेव शर्मा, कमलेश भारद्वाज, लक्ष्य भारद्वाज, ललित सैनी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह”शैली” रजत कुमार, विकास कुमार, संजय नेगी, सोनू, राजेंद्र मिस्त्री, दीपक, संदीप कुमार, टीटू भाई, कुलदीप, सचिन पालीवाल, धर्मराज सैनी, दिनेश पुंडीर, बृज मोहन बड़थ्वाल, मीरा रतूड़ी, दिव्यांश अग्रवाल, रजत कुमार, सोनू कुमार, नमन अग्रवाल, सोनू सैनी, मोहन, राजू चित्कारा, शुभम सैनी, राहुल राठौर, पुष्प नाथ शर्मा, प्रवीण सैनी, लक्ष्मी, सुमन, पूनम राज, रोशनी, कार्तिक शर्मा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे
बैठक के अंत में सभी ने एक स्वर कांग्रेस प्रत्याशी को मध्य हरिद्वार क्षेत्र से जितवाने का संकल्प लेते हुए घर घर तक कांग्रेस की नीतियों और मोदी सरकार की जुमलेबाजी को बताने का कार्य करने की शपथ ली।
More Stories
पार्षद के दावेदारों और समर्थकों के साथ शालिनी सैनी ने की कांग्रेस से मेयर पद की दावेदारी।
पार्षद के दावेदारों और समर्थकों के साथ शालिनी सैनी ने की कांग्रेस से मेयर पद की दावेदारी।
कॉरिडोर को लेकर धामी के बयान पर भड़की कांग्रेस, कहा हरिद्वार की पौराणिकता और धार्मिकता को नष्ट नहीं होने देंगे।