
मनोज सैनी
हरिद्वार। मुख्य नगर आयुक्त वरुण चौधरी के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त भजन लाल आर्य की उपस्थिति ने आज नगर निगम की टीम ने हरकी पैड़ी क्षेत्र के सभी घाटों पर पर अवैध रूप से बिक्री हो रही प्लास्टिक कैन एवं प्रतिबन्धित पौलीथीन को जब्त करते हुए और सम्बन्धित के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की और अपर रोड से महिला घाट तक अतिक्रमण को हटाया।
निगम के अधिकारियो व कर्मचारियो की टीम द्वारा आज एक अभियान चलाकर अपर रोड़ से महिला घाट को जाने वाली सीढ़ियो, घण्टाघर क्षेत्र, सुभाष घाट, कांगड़ा घाट, अस्थि विर्सजन घाट आदि क्षेत्रो से लगभग 60 किलो प्लास्टिक कैन आदि जब्त करते हुए घाटो पर जिन दुकानदारो द्वारा अपनी दुकानें आगे घाट पर लगाकर अतिक्रमण किया गया उनको भी मौके से हटया गया है। इस दौरान नगर निगम की टीम में संजय शर्मा, सफाई निरीक्षक, नाथीराम, कर निरीक्षक, राजेंद्र घाघट, लिपिक, अशोक कुमार, सुपरवाईजर एवं हरकी पैड़ी क्षेत्र के सुपरवाईजर एवं उनकी टीम उपस्थित रहे है।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।