Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

भाजपा के निवर्तमान पार्षदों ने सफाई व्यवस्था को लेकर दिया नगर आयुक्त को ज्ञापन।

मनोज सैनी

हरिद्वार। शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था, नालों की सफाई में देरी तथा वार्डों में कीटनाषक दवाओं का छिड़काव न होने से आक्रोषित भाजपा निवर्तमान पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त वरुण चैधरी को ज्ञापन सौंप कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की।

नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुये भाजपा नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा कि नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 01 से वार्ड नं. 60 तक कूड़े के डोर टू डोर कलेक्शन व कूड़ा निस्तारण का कार्य कम्पनी को दिया गया है। विगत एक माह से कम्पनी द्वारा ना तो गली-मौहल्लों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन नियमित रूप से किया जा रहा है ना ही सड़कों पर पड़े कूड़ें को हटाया जा रहा है। मानसून के दृष्टिगत युद्धस्तर पर नालों की सफाई का कार्य प्रारंभ कराया जाए।

भाजपा नेता अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि चारधाम यात्रा सीजन के चलते हरिद्वार शहर विशेषकर उत्तरी हरिद्वार में तीर्थयात्रियों का जन सैलाब उमड़ा हुआ है। जिस कारण जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। विशेषकर आश्रम बाहुल्य वार्ड नं. 3 के मुखिया गली, आदर्श नगर, शेर गली, पावन धाम मार्ग, दुर्गानगर, त्यागी आश्रम वाली गली, स्वतः मुनि उदासीन आश्रम वाली गली, कैलाश गली तथा सप्त सरोवर, शिवनगर, गायत्री विहार, सत्यम विहार, दुधियाबंध, रानी गली, भीमगोडा, नई बस्ती, रामगढ़, खड़खड़ी व भूपतवाला में कूड़े का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते क्षेत्रवासियों व तीर्थयात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यही स्थिति हरकी पैड़ी, सुभाष घाट, मोती बाजार, बड़ा बाजार, ललतारौ पुल, शिव मूर्ति, मध्य हरिद्वार, कनखल, ज्वालापुर की है। उन्होनें कहा कि कूड़ा निस्तारण को नियुक्त कम्पनी कूड़ा वाहनों की संख्या बढ़ाते हुए उनके फेरे भी बढ़ायें। राजेश शर्मा व सचिन वेनीवाल ने कहा कि आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत समूचे हरिद्वार में जलभराव की समस्या के निदान हेतु सभी छोटे बड़े नालों की तली तक सफाई होना अत्यन्त आवश्यक है। साथ ही रात्रि काल में भी कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था होनी चाहिए। विनित जौली व विदित शर्मा ने कहा कि डेंगू मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों पर रोकथाम हेतु सभी वार्डों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व फाॅगिंग होना अत्यंत आवश्यक है। प्रशांत सैनी व सचिन अग्रवाल ने कहा कि कम्पनी से कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था दुरुस्त कराई जाये, युद्धस्तर पर नालों की सफाई का कार्य प्रारंभ कराया जाये तथा फाॅगिंग, दवाओं के छिड़काव हेतु विशेष अभियान प्रारंभ किया जाये।

न्गर आयुक्त ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त करते हुये कहा कि शीघ्र ही बड़े नालों की सफाई का कार्य प्रारंभ कराया जा रहा है तथा सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये नगर निगम संसाधन बढ़ाने की व्यवस्था कर रहा है। इस अवसर पर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपने वालों में नि पार्षद सुनील अग्रवाल गुड्डू, राजेश शर्मा, अनिरुद्ध भाटी, सुनीता शर्मा, विनीत जौली, राधेकृष्ण शर्मा, सचिन अग्रवाल, प्रशांत सैनी, सचिन वेनीवाल, विदित शर्मा, गौरव भारद्वाज, दीपक शर्मा, रुपेष शर्मा, सतनाम सिंह उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!