Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

गड्ढे भरने के लिए निवर्तमान महापौर ने गड्ढों में दिए जलाकर किया अनूठा प्रदर्शन।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। सुभाष घाट पर प्रशासन द्वारा गड्ढे नहीं भरने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय व्यापारियों ने निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा के नेतृत्व में गड्ढों को फूलों से सजाकर दिए जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान गड्ढों को भरने के लिए प्रदर्शन किया गया था और अधिकारियों को गड्ढे भरने के लिए कहा गया था। जिसके बावजूद भी प्रशासन ने कोई कुछ नहीं ली। यात्री बहुल क्षेत्र होने के बाद भी इस प्रकार के गड्ढे होना बहुत शर्मनाक है। पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे और बीजेपी सरकार मूक दर्शक बनी देख रही। महाकुंभ में घाटों पर टाइल लगाई गई थी और तभी से क्षतिग्रस्त हैं। सुभाष घाट व्यापार मंडल अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी और उपाध्यक्ष राजू वधावन ने कहा कि रोजाना श्रद्धालु गड्ढों के कारण गिरते हैं। व्यापार मंडल द्वारा भी कई बार स्वयं गड्ढे भरवाए गए। कार्यक्रम में निवर्तमान पार्षद पार्षद कैलाश भट्ट, बृजमोहन बड़थ्वाल, सुनील कुमार, राजकुमार ठाकुर, सतेंद्र वशिष्ठ, हरद्वारी लाल, सोनू लाला, सुरेंद्र सैनी, विमल वशिष्ठ, आशीष शर्मा, मोहित विद्याकुल, अर्जुन शर्मा, ऐश्वर्य पंत, केवल लाल, मनोज जाटव, रणवीर शर्मा, दीपक कोरी, दीपाली त्यागी, देवेश गौतम, अमित रस्तोगी, जगदीप असवाल, धीरज कुमार, रमणीक सिंह आदि शामिल थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!