
मनोज सैनी
हरिद्वार। श्यामपुर पुलिस ने 17 साल की नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
थाना श्यामपुर पर एक व्यक्ति द्वारा तहरीर दी गई कि मनोज उर्फ तेज्जु ने उसकी 17 वर्षीय नाबालिक पुत्री का शारीरिक शोषण किया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना श्यामपुर पर तत्काल मु0अ0सं0- 112/2025 धारा 64(1), 351(2) BNS व 3(क)/4 पोक्सो अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
श्यामपुर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी मनोज उर्फ तेज्जू पुत्र रामअवतार निवासी ग्राम मिठ्ठीबेरी लालढांग थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र लगभग 24 वर्ष को ग्राम मिठ्ठीबेरी लालढांग से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के उपरांत माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
More Stories
सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल करना युवक को पड़ा भारी, लाइसेंस शस्त्र को कब्जे में लेकर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही।
भोजपुरी समाज ने मुख्यमंत्री धामी से की छठ पूजा के उपलक्ष में 26 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की मांग।
मोटरसाइकिल को मॉडिफाइड कर खतरनाक स्टंटबाजी कर सोशल मीडिया पर फैमस होने का सपना सिडकुल पुलिस ने किया पूरा, माफ़ी मंगवाने के साथ 2 बाइक की सीज।