मनोज सैनी
हरिद्वार। श्यामपुर पुलिस ने 17 साल की नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
थाना श्यामपुर पर एक व्यक्ति द्वारा तहरीर दी गई कि मनोज उर्फ तेज्जु ने उसकी 17 वर्षीय नाबालिक पुत्री का शारीरिक शोषण किया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना श्यामपुर पर तत्काल मु0अ0सं0- 112/2025 धारा 64(1), 351(2) BNS व 3(क)/4 पोक्सो अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
श्यामपुर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी मनोज उर्फ तेज्जू पुत्र रामअवतार निवासी ग्राम मिठ्ठीबेरी लालढांग थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र लगभग 24 वर्ष को ग्राम मिठ्ठीबेरी लालढांग से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के उपरांत माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

More Stories
डॉ हरक सिंह रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली महारैली की समीक्षा।
एसआईआर (SIR)की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की समीक्षा। कहा बीएलए अपने क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क, समन्वय और संवाद स्थापित करें।
14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली “वोट चोर-गद्दी छोड़” महारैली में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे कूच।