Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

घर में घुसकर महिला से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा।

मनोज सैनी

हरिद्वार। वादिया की लिखित तहरीर पर प्रतिवादी गौरव वर्मा पुत्र अरुण वर्मा निवासी अपर रोड भारामल का घेर कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार के द्वारा वादियां के घर में घुसकर वादियां के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करना व पीछा कर वादियां के ऑफिस में जाकर फोन तोड़फोड़ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने की संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा का संख्या 570/2024 धारा 341.354(क)354डी.427.452.504.506 भा0द0वि पंजीकृत किया गया।

नाबालिक व महिला संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में ज्वालापुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्त गौरव वर्मा पुत्र अरुण वर्मा निवासी अपर रोड भारामल का घेर कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार को सेक्टर-02 से दबोचा गया। विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त में धारा 376 भा0द0वि व 66डी 67,67ए आईटी एक्ट की बढ़ोतरी की गई।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!