मनोज सैनी
हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह द्वारा दिए गए आदेशों के क्रम में समस्त उप जिलाधिकारियों, डिप्टी कलेक्टरों ने 3 अक्टूबर की सायंकाल जनपद हरिद्वार में संचालित मदिरा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारियों एवं डिप्टी कलेक्टरों द्वारा 02-02 विदेशी मदिरा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण आख्या के अनुसार डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय, हरिद्वार द्वारा रावली महदूद का औचक निरीक्षण करने पर पाया गया कि उक्त दुकान पर बारकोड मशीन खराब है। सेल्समैन को कोई परिचय पत्र जारी नहीं किया गया है। रेटलिस्ट में विकय की जा रही मदिरा व उनके रेट प्रदर्शित नहीं किये गये हैं। अनुज्ञापी श्रीमती अनीता बड़कोठी द्वारा स्टॉक पंजिका को अद्यतन नहीं रखा गया है।
रोशनाबाद स्थित विदेशी मदिरा की दुकान का निरीक्षण करने पर पाया गया कि दुकान पर लगी रेट लिस्ट में मदिरा का मूल्य प्रदर्शित नहीं किया गया है। मदिरा की बोतल पर हालमार्ग लगा पाया गया। बारकोड मशीन खराब पायी गयी। अनुज्ञापी श्री विरेन्द्र कुमार द्वारा स्टॉक पंजिका अद्यतन नहीं रखी गयी है। सेल्समैन द्वारा परिचय पत्र धारण नहीं किया गया है।
विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी, हरिद्वार द्वारा सलेमपुर तिराहा विदेशी मदिरा की दुकान का औचक निरीक्षण करने पर पाया गया कि अनुज्ञापी श्री सागर बरगोती / सेल्समैन बिजेन्द्र सिंह द्वारा विकीत मदिरा का बिल केता को नहीं दिया जा रहा है। सेल्समैन के पास परिचय पत्र उपलब्ध नहीं है। स्टॉक पंजिका अद्यतन नहीं है।
जमालपुर खुर्द निकट बेरियर नं0-6 विदेशी मदिरा की दुकान अनुज्ञापी श्री सतीश कुमार व श्री विरेन्द्र कुमार को आवंटित है। उक्त दुकान पर क्रेता को विकीत मदिरा के बिल नहीं दिये जा रहे हैं। सेल्समैन के पास परिचय पत्र नहीं है। स्टॉक पंजिका अद्यतन नहीं पायी गयी।
नगर मजिस्ट्रेट, हरिद्वार द्वारा सलेजफार्म विदेशी मदिरा एवं नया गांव विदेश मदिरा की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। उक्त दुकानों पर स्टॉक पंजिका अद्यतन नहीं है। उक्त दुकानों पर विकीत मदिरा के बिल क्रेता को नहीं दिये जा रहे है।
उप जिलाधिकारी भगवानपुर द्वारा चोली खुबनपुर विदेशी मदिरा की दुकान एवं भगवानपुर विदेशी मदिरा की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। भगवानपुर विदेशी मदिरा की दुकान पर सेल्समैन द्वारा बिल की बोतल पर 5.00 रुपये अधिक वसूल किया जाना पाया गया।
उप जिलाधकारी, लक्सर द्वारा ट्रक यूनियन लक्सर एवं लक्सर फ्लाई ओवर विदेशी मदिरा की दुकान का औचक निरीक्षण गया। निरीक्षण के दौरान उक्त दुकानों को बिल मशीन खराब पाई गयी।
अपर उप जिलाधिकारी, रुड़की द्वारा रामनगर कैम्प रुड़की एवं मेन बाजार रुड़की का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टॉक पंजिका अद्यतन नहीं पायी गयी।
उप जिलाधिकारी, हरिद्वार द्वारा धनपुरा एवं शाहपुर शीतलाखेड़ा विदेशी मदिरा की दुकानों का निरीक्षण किया गया। उक्त दुकानों को बिलींग मशीन का उपयोग नहीं किया जा रहा है एवं विकीत मदिरा की रसीद केता को नहीं दी जा रही है। जिलाधिकारी ने अनियमितता बरतने वालों एवम् ओवर रेटिंग करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
More Stories
12 नवंबर को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंच रहे हैं कांग्रेस निकाय चुनाव प्रभारी प्रकाश जोशी।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति ने सादगी के स्थानीय उत्तराखंड का 25 वां स्थापना दिवस।
गंगा दीपोत्सव: लगभग 3.50 लाख दीपकों से जगमगाएंगे गंगा घाट, 500 ड्रोन से होगा भव्य व आकर्षक ड्रोन शो।