Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पुलिस ने “बैंगन गैंग” के सरगना सहित 6 दबोचे, गणेश महोत्सव के दौरान की थी मारपीट और फायरिंग।

मनोज सैनी
हरिद्वार। गणेश महोत्सव के दौरान मारपीट व फायरिंग मामले में हरिद्वार पुलिस ने बैंगन गैंग का भर्ता बनाते हुए बैंगन गैंग के सरगना सहित 06 आरोपियों को दबोच लिया है और अन्य की तलाश जारी है।

एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 5 सितंबर को कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत गणेश महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं के साथ मारपीट और तमंचे से फायर प्रकरण में कोतवाली नगर पुलिस ने 6 आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की।
कोतवाली हरिद्वार में पीड़ित अभिषेक मेहता पुत्र राम बदन निवासी दुर्गा नगर भूपतवाला हरिद्वार द्वारा गणेश विसर्जन महोत्सव के दौरान मारपीट व फायर करने के संबंध में अभियुक्तगण जतिन उर्फ सुजल, हेमंत, प्रभात उर्फ मोहीना, आयुष क्षेत्री, आकाश, अनिराज, अमन, आशीष व तुषार के विरुद्ध मु0अ0सं0 601/2025 धारा-115(2),191(3),352,109(1)BNS पँजीकृत कराया था।

जिसपर कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए 23 सितंबर को मुकदमा उपरोक्त में वांछित 06 आरोपियों आयुश क्षेत्री पुत्र गोपाल सिंह निवासी गौसाई गली निकट होली चौक खडखडी थाना कोतवाली नगर उम्र 21 वर्ष, जतिन ऊर्फ सूजल पुत्र संजय चौहान निवासी पत्ते वाली गली थाना कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 18 वर्ष, आकाश ऊर्फ लंकेश पुत्र अशोक निवासी प्राईवेट गली खडखडी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 28 वर्ष, आशीष पुत्र रामवीर निवासी रामगढ खडखडी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 18 वर्ष, तुषार रावत पुत्र विमल सिंह निवासी नींबू का घेर नियर विष्णु घाट थाना कोतावाली नगर हरिद्वार उम्र 23 वर्ष, हेमन्त पुत्र बाबू हल्दार निवासी पत्ते वाली गली खडखडी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 22 वर्ष को हिल बाईपास फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसमे अभियुक्त आयुश क्षेत्री से तमंचा 312 बोर व जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी बैंगन गैंग के सदस्य है जिनका सरगना अभियुक्त जतिन उर्फ सूचल पूर्व में पुलिस पर फायरिंग करने व रामलीला में मारपीट मामले में जेल जा चुका है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त आयुष क्षेत्री के विरुद धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी।

Share
error: Content is protected !!